




तिब्बती युवा कांग्रेस द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर भारत भ्रमण के दौरान दरभंगा आगमन,
दरभंगा (एम एच खान):__तिब्बती युवा कांग्रेस द्वारा अपनी मांग को लेकर जिनमें प्रमुख रूप से तिब्बत को चीन से आजादी तिब्बत के संस्कृति पर हमला करते हुए चीन द्वारा उनके बच्चे को जबरन अपनी शिक्षा देना तथा तिब्बत से निकलने वाली नदियां जिनमें कई नदी भारत के तरफ आती है उनके धार को मोड़कर अपने फायदे के लिए डैम बनाना जिसका बुरा असर भारत पर भी पड़ेगा ।

इन प्रमुख मांगों को लेकर तिब्बती युवा कांग्रेस के सचिव श्रृंग च्छौम्बेल ,अध्यक्ष गोम्पो डुन्दुप तथा तेन्जील लौम्पसंग के नेतृत्व में 22 नवंबर2024 को अरुणाचल प्रदेश के भारत-तिब्बत सीमा बुमला दर्रे से एक बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली भारत के 19 से अधिक राज्यों में पंद्रह हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

रैली अभी तक हिमाचल प्रदेश,दार्जिलिंग, असम,पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार पहुँच कर दरभंगा में रात्रि विश्राम के बाद पटना के लिए प्रस्थान किया जहां वे बिहार के महामहिम राज्यपाल से मिलेंगे, रैली के दौरान प्रतिभागी संसद सदस्य, विधान सभा सदस्य, तिब्बत समर्थक समूह और मीडिया से मुलाकात करेंगे। इनका मुख्यतः इरादा चीन पर वैश्विक दवाव बनाकर तिब्बत को पूर्ण रूप से आजाद कराना है।

