==उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के विभिन्न क्षेत्र से परीक्षा देने पहुंचे बीपीएससी परीक्षा के महिला पुरुष अभ्यर्थियों का महापौर किया स्वागत,
=ऐसी आवभगत और जाड़े की रात में कंबल, गद्दा जैसी निःशुल्क सुविधा और कही नहीं मिलने की जानकारी,
बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे बीपीएससी परीक्षा के महिला पुरुष अभ्यर्थियों का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने स्वागत किया। इसकी जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों यथा हाजीपुर, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, मोकामा, सिवान और गोपालगंज आदि जिलों से आए करीब पांच दर्जन परीक्षार्थियों का आतिथ्य और स्वागत करना बेहद अच्छा लगा।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के स्टेशन चौक आश्रय स्थल में 12 से ज्यादा और बस स्टैण्ड परिसर के आश्रय स्थल मे कुल 37 परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क आवासन की सुविधा मुहैया कराई गई। सबको बिछावन के साथ कम्बल, पानी आदि की सुविधा दिलाई गई। इसका अवलोकन करने के बाद आवासित अभ्यर्थियों से मिली जानकारी साझा करते हुए श्रीमती सिकारिया ने बताया कि अनेक अभ्यर्थियों ने बताया कि बिहार के अनेक जिलों में इससे पहले भी वे लोग ऐसी परीक्षाएं देने जाते रहे हैं। लेकिन, ऐसी आवभगत और जाड़े की रात में कंबल गद्दा जैसी सुविधा वो भी निःशुल्क कही नहीं मिली है।