बतौर सहायक प्राध्यापक गोल्डमेडलिस्ट डॉ. दीपक कु. राय पटना विश्वविद्यालय के बी. एन. कॉलेज में किया योगदान

मधुबनी:- किसी ने सच ही कहा है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। यह साबित कर दिखाया है मिथिला विश्वविद्यालय के गोल्डमेडलिस्ट सह मधुबनी जिला के बाबूबरही प्रखंड के घंघौर गाँव के डॉ. दीपक कुमार राय ने। बतौर सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विषय में अनारक्षित श्रेणी में ओवरऑल रैकिंग में टॉप टेन में स्थान बनाते हुए सातवें नंबर पर डॉ. राय का चयन पटना विश्वविद्यालय में हुआ। कल पटना विश्वविद्यालय के जारी अधिसूचना के अनुसार उन्होंने बिहार नेशनल महाविद्यालय, पटना में अपना योगदान दिया है। योगदान के समय पूर्णिया व नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव सह उदयनाचार्य रोसड़ा महाविद्यालय, रोसड़ा समस्तीपुर के प्रधानाचार्य प्रो. घनश्याम राय उपस्थित थे।

डॉ. राय की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मिथिला विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग, सत्र:- 2012-2014 में टॉपर का स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए तत्कालीन राज्यपाल सह कुलाधिपति सह भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने महारानी रामेश्वरी महिला महाविद्यालय, दरभंगा की अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. गजाला उर्फी के मार्गदर्शन में पीआरटी 2016 बैच में पीएचडी पूरी की। इसी दौरान, 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की और उसी वर्ष चेथरु महतो जनता महाविद्यालय, दोनवारी हाट, खुटौना में अतिथि सहायक प्राध्यापक के रूप में योगदान दिया।

2022 में उनका तबादला बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय, बहेड़ी कर दिया गया। 2023 में डॉ. राय का चयन बतौर सहायक प्राध्यापक राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, राघोपुर, सुपौल में हुआ और 9 दिसंबर 2024 को पटना विश्वविद्यालय के बिहार नेशनल महाविद्यालय में उन्होंने योगदान दे दिया है।

डॉ. राय की सफलता के पीछे उनके परिवार खासकर माता-पिता व दादी के प्रेरणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं उनकी पत्नी ज्योति कुमारी, जो बेगूसराय में गणित की शिक्षिका हैं, ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया और उनके हर कदम पर साथ दिया। साथ ही उनके ससुर, जो जलान कॉलेज से अवकाशप्राप्त वाणिज्य के प्राध्यापक रह चुके हैं, ने भी उनके इस सफर में अहम भूमिका निभाई।

इस बाबत मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विजय कुमार यादव, विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अम्बरीष झा, महारानी रामेश्वरी महिला महाविद्यालय की अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. गजाला उर्फी, पूर्व विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर, मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व विकास पदाधिकारी सह पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय, पटना के सहायक आचार्य डॉ. विकाश कुमार, महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय दरभंगा के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील झा, डॉ. सुमन कुमार पोद्दार, डॉ. सुजीत साफी, डॉ. मनोज कुमार वर्मा, रसायन विभाग के डॉ. आनंद मोहन झा और संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के आचार्य सह दरभंगा जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अवन कुमार राय ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *