बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार : (ब्रजभूषण कुमार) : पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर सभी थाना अंतर्गत हो रहे वाहन जांच का स्वयं अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान शिकारपुर थाना एवं साठी थाना का औचक निरीक्षण भी किया गया इस दौरान दोनों थाना के गश्ती पदाधिकारी, ओ0डी0पदाधिकारी एवं थानाअंतर्गत हो रहे चेकिंग स्थल को चेक किया गया, थाना पर
उपस्थित पदाधिकारियों को थाना अंतर्गत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, कांड का त्वरित निष्पादन एवं शराब के कांड में फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी करने, शराब की बरामद एवं जेल से बाहर आए शराब कारोबारी की लगातार निगरानी रखने का दिशा निर्देश दिया गया इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज एवं दोनों थाना अध्यक्ष उपस्थित है।
Post Views: 26