दरभंगा:_ सदर अनुमंडल के मब्बी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रक पर 01. नौशाद आलम पे० मो० मजलूम सा० नेहाल बिहार नागलोई पश्चिमी दिल्ली । 02 राहुल पासवान पे० मिसरी पासवान सा० गाधौली थाना बिस्फी जिला मधुबनी को ट्रक पर कुल लोड 345 कार्टून कुल 3026.160 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
01. नौशाद आलम पे० मो० मजलूम सा० नेहाल बिहार नगलोई पश्चिमी दिल्ली ।
02. राहुल पासवान पे० मिसरी पासवान सा० गाधौली थाना बिस्फी जिला मधुबनी।
बरामदगी : –
विदेशी देशी शराब – 3026.160 लीटर
01 ट्रक बरामद।
Post Views: 20