भाकपा (माले ) के नेतृत्व में प्रखंड अंचल का किया तालाबंदी, वार्ता के बाद समाप्त हुआ आंदोलन 

भाकपा (माले ) के नेतृत्व में प्रखंड अंचल का किया तालाबंदी

आंदोलनकारियों ने बीपी आर ओ और आर ओ को बनाया बंधक

आंदोलन के दवाब में पहुंचे सदर एस डी ओ और सी ओ

बहादुरपुर (दरभंगा ):_इस कप कपाती ठण्ड में पिछले 5 दिनों से बहादुरपुर प्रखंड अंचल पर ग्रामीण गरीबों का विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा (माले ) के नेतृत्व में जारी आंदोलन के समर्थन में आज बहादुरपुर प्रखंड अंचल मुख्यालय का तालाबंदी किया गया. तालाबंदी का नेतृत्व भाकपा (माले ) के प्रखंड सचिव विनोद सिंह, नन्दलाल ठाकुर, जंगी यादव, हरि पासवान, प्रवीण यादव, मो जमालुद्दीन, सविता देवी आदि ने किया. प्रदर्शनकारी तालाबंदी करते हुए आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी इतना संवेदनहीन बने हुए हैं कि कपकापाती ठण्ड में 5दिन से लोग आंदोलन कर रहें हैं लेकिन आंदोलनकारियों से वार्ता भी नहीं किये. मजबूरन तालाबंदी किया गया हैं.आंदोलकारियों ने प्रशासन को पहल नहीं करते देख बीपी आर ओ और राजस्व पदाधिकारी को अपने आंदोलन में बैठा कर बंधक बनाने का घोषणा किया और इस का त्राहिमाम सन्देश सदर एस डीओ को गया तब घंटो बाद सदर एस डी ओ ने आकर आंदोलनकारियों से वार्ता कर तमाम मामलों को हल कराने का आश्वासन दिया. तालाबंदी के दौरान सभा को भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने सम्बोधित करते हुए तमाम आंदोलनकारियों के जज्बे को सलाम किया और नीतीश राज के संवेदन हीन प्रशासन के खिलाफ निंदा करते हुए जल्द से जल्द हल करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नीतीश मोदी के डबल इंजन की सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की तैयारी करना होगा. 2मार्च को पटना में होने वाले महाजुटान को ऐतिहासिक बनाने में गांव गांव से जनता की भागीदारी करवाना होगा. सभा को नन्दलाल ठाकुर, विनोद सिंह, प्रवीण यादव, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी, जंगी यादव, नागेंद्र यादव, हरि पासवान, रामलाल सहनी, डॉ लाल बाबू देव, दामोदर पासवान आदि ने सम्बोधित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *