दरभंगा:_छात्र नेता दिलीप कुमार की रिहाई को लेकर आज दरभंगा की सड़कों पर कर्पूरी चौक से लहरियासराय टावर हजारों की संख्या में छात्र- छात्रा हाथ में कैंडल लिए हुई लहेरियासराय टावर पहुंचे और एक सुर में छात्र नेता दिलीप कुमार को रिहा करो की मांग करने लगे! छात्रों ने कहा की दिलीप कुमार छात्र नेता है वह हमेशा छात्रों की हित की बात करते हैं, वह हमेशा शिक्षा माफिया के विरुद्ध बात करते हैं ,वह हमेशा परीक्षा में भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं और निष्पक्ष परीक्षा हो इसके लिए हर प्रयास करते हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है आखिर उनका क्या गुनाह है?
आए हुए छात्रों ने यह भी कहा कि छात्र नेता को अभिलंब रहा करें नहीं तो आने वाले दिनों में यह कैंडल मार्च उग्र भी हो सकता है ! उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा माफिया से साठ गांठ कर सीट को बेचना चाह रही है जिसके विरुद्ध छात्र नेता दिलीप कुमार कम कर रहे थे और अपनी बात रख रहे थे जो सरकार को नहीं पची और दिलीप कुमार को जेल भेज दिया गया!