जलवाड़ पंचायत में तालाब पर हो रहे सरकार पंचायत भवन पर अविलंब रोक लगाने सहित महादलित परिवार का अवरुद्ध सड़क को अभिलंब निर्माण एवं मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन अमरण अंशन हुआ प्रारंभ

दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत जलवाड़ पंचायत की कई समस्याओं को लेकर आभूषण पाठक समेत कई अन्य ग्रामीणों ने दरभंगा जिला अधिकारी के समक्ष पोलो मैदान में आमरण अंशन अनिश्चितकालीन प्रारंभ कर किए हैं! इसमें सबसे पहली समस्या यह है कि जलवार पंचायत में सरकार पंचायत भवन का निर्माण होना है जिसके लिए पहले एक ऐसी भूमि का चयन कर दिया गया था जो लगभग दो बीघा से ऊपर था और उस भूमि पर बाढ़ नहीं पहुंचता है और वह भूमि अभी पड़ती है लेकिन उस भूमि को कार्यपालक अभियंता द्वारा निरस्त कर दिया गया और नए भूमि का चयन किया गया जो आमरण अनशन पर बैठे आभूषण पाठक के अनुसार दस्तावेज और धरातल दोनों में तालाब है और तालाब पर सरकार पंचायत भवन का निर्माण करवाने की बात सामने आई! वही आभूषण पाठक का कहना है कि सरकार के निर्देश के अनुसार तालाब भिंड, पोखर इत्यादि स्थानों पर सरकार पंचायत भवन नहीं बन सकता है तो फिर जलवाड़ पंचायत में पोखर को भरकर सरकार पंचायत का निर्माण क्यों किया जा रहा है? यह निर्माण सरकारी आदेश का उल्लंघन भी करता है ! वहीं दूसरी मांग है कि पंचायत में अनुसूचित जाति के सड़क को 70 वर्षों से अवरुद्ध किया गया है उस सड़क का निर्माण किया जाए, तीसरी बड़ी मांग थी कि जलवार पंचायत में मनरेगा का बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है जिसमें मजदूरी करने वाले कोई और लोग होते हैं और मजदूरी का भुगतान किसी अन्य लोगों के खाता पर किया जाता है या आंकड़ा करोड़ों में है ! वही आभूषण पाठक ने कहा कि इसके बाद भी कई समस्याएं हैं जिनको जिलाधिकारी के समक्ष रखना है और इससे पूर्व भी प्रखंड से लेकर के जिला तक इसकी शिकायत लिखित रूप में की गई लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो उन्हें मजबूरन अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का सहारा लेना पड़ा है और देखने वाली बात है कि यह आमरण अनशन कब समाप्त होता है? क्या इस आमरण अनशन से कोई हल निकलता है या नहीं? उन्होंने आगे कहा कि जिला अधिकारी के कोर्ट में भी यह मामला चल रहा है जिसकी सुनवाई आज होनी है! वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं और पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किये है जिस पर इससे पूर्व सरकार पंचायत भवन का निर्माण करने का प्रपोजल आया था लेकिन सांठ गाठ के कारण उस प्रपोज को रिजेक्ट करवा दिया गया और पोखर पर सरकार पंचायत भवन निर्माण करने का नया प्रपोजल्या है जो कहीं ना कहीं सरकारी आदेश का उल्लंघन करता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *