मां श्यामा मंदिर में साप्ताहिक भजन के उपरांत डॉ आनंद मोहन झा के सौजन्य से हुआ भंडारा- महाप्रसाद का आयोजन

 

मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर एवं न्यासी डॉ संतोष ने भजन के कलाकारों एवं भंडारा-दाता को मंच पर किया सम्मानित, 

 

दरभंगा (नंदू ठाकुर): मिथिलांचल की हृदय नगरी दरभंगा शहर स्थित मां श्यामा मंदिर परिसर में साप्ताहिक भजन एवं भंडारा-महाप्रसाद का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर झा ने इस आयोजन का शुभारंभ किया, जिसमें डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ दिलीप कुमार शुक्ला, प्रो उदय शंकर मिश्र, डॉ आर एन चौरसिया, डॉ इन्दुशेखर झा, पंडित महेशकांत झा, डॉ दयानाथ ठाकुर, मंदिर प्रबंधक अमरजीत कारक, अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार, रंजीत कुमार चौरसिया, प्रशांत कुमार झा,

अनुपमा कुमारी, अमित कुमार झा, राजेन्द्र कामती, उत्कर्ष मिश्रा, सुधा नंदन झा सहित दो सौ से अधिक श्यामा भक्त उपस्थित थे। पारस पंकज के नेतृत्व में आयोजित भजन संध्या में पहली बार आकर गौरव झा ने “हे मैया! गजब शहर दरभंगा जेहि मे अहा विराजे न…” तथा चांदनी झा चकोर ने “बाबा लेने चलियो अपन नगरी…”आदि की सराहनीय एवं शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्यामा भक्त भजन- गायन सुनकर भाव विभोर हो गए। वहीं अन्य कलाकारों में विभा झा, सविता झा, दामिनी मिश्रा ने भजन एवं गीत गायन किया, जबकि सुभाष चौधरी, अनुपम मिश्रा, संतोष एवं नीतू कुमारी आदि ने भजन प्रस्तुत किया तथा चंद्रमणि झा ने तबला वादन किया जो भक्तों को खूब पसंद आया। उन्होंने ताली बजाकर कलाकारों का हौसलाअफजाई किया।


मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर झा तथा सदस्य डॉ संतोष पासवान, डॉ आर एन चौरसिया, सुभाष चौधरी, डॉ अशोक कुमार सिंह तथा प्रो उदय शंकर मिश्र आदि ने भजन एवं गीत-गायन के सभी कलाकारों तथा भंडारा- महाप्रसाद में आर्थिक सहयोग करने वाले डॉ आनंद मोहन झा का मां श्यामा की चुनरी तथा श्यामा संदेश स्मारिका आदि से सम्मान किया। डॉ अशोक कुमार सिंह ने भंडारा में आर्थिक सहयोग करने वाले डॉ आनंद मोहन झा के प्रति हार्दिक भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इससे धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक भावनाओं को बढ़ावा मिलता है।


रसायनशास्त्र विषय के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित एवं एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत डॉ आनंद मोहन झा ने कहा कि मैं शुरू से ही श्यामा माय का भक्त रहा हूं और सालों भर मंदिर परिसर आकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करता हूं। भंडारा में सहयोग कर मुझे काफी खुशी हो रही है। यह आयोजन मन और आत्मा को शांति व संतोष प्रदान कर रहा है। उन्होंने भजन और भंडारे का आयोजन निरंतर होते रहने की कामना करते हुए आग्रह किया कि मां श्यामा के भक्त इसमें निरंतर सहयोग करते रहें।
न्यास समिति के उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा ने भजन एवं भंडारा में भक्तों की लगातार सहभागिता बढ़ते जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें नए-नए कलाकारों को भी मंच दिया जा रहा है, ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि भंडारा आयोजन में मां श्यामा ने डॉ आनंद मोहन झा को निमित्त बनाया है। यह बड़े पुण्य का कार्य है। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ संतोष पासवान ने कहा कि संध्या- भजन एवं भंडारा के माध्यम से एक प्रेम पूर्ण वातावरण का निर्माण हो रहा है। यह आयोजन आमलोगों का मंदिर से जुड़ने का एक बेहतरीन माध्यम है। इससे न केवल धार्मिक, बल्कि सामुदायिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि भजन एवं भंडारा आयोजन से मानवसेवा एवं परोपकार का भी सुख मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *