केवटी/दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) :_फूलकाही गांव के अपन चौक पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रखंड ईकाई की हुई बैठक। आयोजित बैठक की अध्यक्षता जगदीश चंद्र मिश्र ने किया। बैठक में गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर के अधूरे निर्माण कार्यो को लेकर अर्थ जुटाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अमर नाथ लाल दास, हनुमान शरण, आशाराम जी, केदार यादव, कन्हैया गुप्ता, तपेश्वर जी, विनोद मंडल, भोला गुप्ता, रौशन कुमार झा, शेष नारायण झा, विनोद गामी, विनय शंकर प्रसाद, वैधनाथ आर्य, शिवन चौपाल, उपेंद्र ठाकुर, हीरालाल यादव, दिलीप कुमार महतो, देवेंद्र कुमार महतो, दीपराज ठाकुर आदि मौजूद थे।
Post Views: 31