दरभंगा ( नंदू ठाकुर):__शनिवार को डॉन बॉस्को स्कूल का 40वां वार्षिक खेल उत्सव नागेंद्र झा स्टेडियम दरभंगा में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास कुमार एसडीएम दरभंगा रहे साथ ही सम्मानित अतिथियों में डॉक्टर लाल मोहन झा, अजय नाथ झा, रेयाज अहमद खान, मनमोहन सरावगी रहे। इस कार्यक्रम में पूरे स्कूल के बच्चों को चार ग्रुप में बांटा गया था जिसमें कुल लगभग 20 तरह के इवेंट्स कराए गए। सभी ग्रुप में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और प्रतिस्पर्धा में कुछ कर गुजरने की भावना से खेल के दौरान अपने परफॉर्मेंस को दिया।
इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बच्चे अपने परफॉर्मेंस के प्रति काफी आसानवित थे और वह अपने अभिभावक को भी अवार्ड लेने के लिए साथ लेकर आए हुए थे जिससे यह अनुभव हो रहा था कि बच्चों के अंदर खेल भावना के साथ साथ कुछ कर गुजरकर भी जीत की प्रवल इच्छाशक्ति थी ।
मुख्य अतिथि विकास कुमार एसडीएम दरभंगा ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें साथ अब ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां अव्वल आने पर आप अपनी जरूरत को पूरा न कर सकें। बच्चे खेल में आगे बढ़कर अपने माता-पिता के साथ-साथ राज्य और देश का भी नाम रौशन करते हैं इसलिए उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि खेल को भी तवज्जो दें।
डॉन बॉस्को स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद फहद आब्दी ने अपने स्वागत भाषण में जहां अतिथियों का दिल से स्वागत किया वहीं 40 वें वार्षिकोत्सव में एक लंबे समय से अभिभावकों का विश्वास उनके साथ बना हुआ है इसके लिए आभार व्यक्त किया साथ ही आने वाले समय में और बेहतर व्यवस्था देने की बात भी उन्होंने कही।
इंटर स्कूल प्रतियोगिता में लगभग 15 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया जिसमें 400 मीटर रिले रेस में लड़कियों में जीसस एंड मैरी कि बच्चियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में डॉन बॉस्को स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरा स्थान अमन एकेडमी लोआम ने बालिका वर्ग मैं प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में डॉन बॉस्को स्कूल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ तीसरे स्थान पर बालक वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चे रहे जबकि बालिका वर्ग में माउंट समर स्कूल के बच्चे रहे।
शहर के अन्य गण्यमन व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर अबू बकर आब्दी के जन्मदिन की भी खुशी इस खेल कार्यक्रम के बाद देखने को मिला। वहां उपस्थित गण्यमनों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी और सुखद और मंगलमय जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया।