दरभंगा:_ जिला के केवटी प्रखंड अंतर्गत कोठिया पंचायत में विगत पिछले महीने चुनाव आयोग द्वारा मुखिया को पद से निष्कासित किया गया था उसके उपरांत भोला महत्व नमक उप मुखिया को पंचायत की जिम्मेदारी बतौर मुखिया सौंपी गई! मुखिया बनने के उपरांत भोला महतो द्वारा 10 दिसंबर को दिन के 11:30 बजे कोठिया पंचायत के मध्य विद्यालय प्रांगण में आम सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है! इसमें कोठिया पंचायत के मुखिया भोला महतो ने आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि वह भारी संख्या में इस आम सभा में भाग ले और इस आम सभा को सफल बनाएं साथ ही साथ अपने वार्ड,गांव, मोहल्ला, पंचायत से जुड़ी समस्या जैसे रोड, नाला, आवास, पेंशन संबंधित मुद्दों को इस आम सभा में उठाए और उसे विधिवत तरीके से सूचीबद्ध भी करवाए ताकि वार्ड,मोहल्ला, गांव समेत पंचायत की विकास हो सके!