विवाह पंचमी झांकी पर पथराव: बिना इजाजत निकाली गई थी 

विवाह पंचमी झांकी पर पथराव: बिना इजाजत निकाली गई थी

दरभंगा:_ विवाह पंचमी के मौके पर दरभंगा के बाजितपुर मुहल्ले में झांकी के दौरान हुए पथराव ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया था पर अभी स्थिति सामान्य है! इस घटना पर दरभंगा सदर के SDO ने कहा कि झांकी बिना पुलिस अनुमति के निकाली जा रही थी। पथराव की घटना बाजितपुर में हुई। मामले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और सिटी एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, इलाके में पुलिस बल तैनात है और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है जानकारी के मुताबिक, करीब तीन दशकों से विवाह पंचमी पर इसी मार्ग से झांकी निकलती रही है। आयोजकों ने बताया कि झांकी गाने-बजाने के साथ आगे बढ़ रही थी तभी कुछ शरारती तत्वों ने विवाद खड़ा किया। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ी कि लाठी-डंडों और पत्थरों का सहारा लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

 

 

झांकी आयोजकों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के अनुसार:__

 

झांकी के आयोजक नागों दास ने कहा कि विवाद के दौरान लक्ष्मण बने एक बच्चे को हम गोद में लेकर जान बचाने के लिए भागे। उन्होंने इसे पूरी तरह से सुनियोजित हमला बताया। महिला प्रत्यक्षदर्शी राजरानी ने कहा कि झांकी गाने-बजाने के साथ गुजर रही थी तभी कुछ युवकों ने हंगामा शुरू किया। उन्होंने एक युवक को मारपीट कर दूसरी जगह ले जाने का प्रयास किया। इसके बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया

 

प्रशासन ने दिया आश्वासन:__

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। SDO /SDM ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

 

 

 

स्थानीय लोग चिंतित, प्रशासन से सुरक्षा की मांग:__

 

घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना पर अभी शांति है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसे धार्मिक आयोजनों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पथराव और हिंसा में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *