दरभंगा:__सदर अनुमंडल के विशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त सूचना के आधार पर गश्ती के क्रम में ग्राम डघरौल स्थित आशा देवी पति रंगीला राय के घास फूस के घर में रखें 45 कार्टून एवं 6 प्लास्टिक के बोरा में रखें कुल 1742 बोतल से 490.155 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है । तथा शराब कारोबारी की पहचान कर कांड अंकित कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है !
बरामदगी : -विदेशी देशी शराब – 490.155 लीटर
Post Views: 14