मुंगेर में लोजपा रामविलास पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कुमार उर्फ गुड्डू साह ने पार्टी से इस्तीलोजप देने के उपरांत अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पद पर थे पूर्व में भी वह इस पार्टी के मुंगेर जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता , व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता पद को भी सुशोभित कर चुके थे उन्होंने अपना इस्तीफा लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भेज दिया है प्रेस को संबोधित करते हुए गुड्डू ने कहा कि लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अवसरवादी नेता हो गए हैं और दुर्भाग्य है कि जमुई लोकसभा सांसद अरुण भारती खड़कपुर प्रखंड नगर के एनडीए कार्यकर्ता के साथ वार्तालाप करने से कतराते हैं जो चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुबह शाम बुरा भला कहते थे लेकिन जब उनको मंत्री बनने का सपना सवार हुआ तो नीतीश कुमार का पैर पकड़ने लगे लोजपा जब अकेले सुनो लड़ी थी तो कई कार्यकर्ता विधानसभा का प्रत्याशी रह चुका है आज उनकी राजनीति भविष्य अंधकारमय हो चुकी है जिसमें लोजपा आर पार्टी में कार्यकर्ता का भविष्य नहीं है सिर्फ पूंजीपतियों का बोलबाला है समस्तीपुर और खगड़िया लोकसभा से प्रमाणित होता है कि अपने दल की कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं कर दूसरे दल के कार्यकर्ताओं की चिंता में लगे रहते हैं जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए परंतु चिराग पासवान चुपचाप बैठकर देख रहे हैं जबकि मैं लोजपा रामविलास पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पार्टी के संगठन को मजबूत करने का कार्यकर्ता रहा था कार्यकर्ता का सम्मान नहीं होने के कारण में इस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं!