चोरों का आतंक जारी, एक रात मे दो घरों को बनाया निशाना,भलपट्टी पंचायत के नैनाघाट की घटना !

सदर/दरभंगा:_ सदर प्रखंड के भलपट्टी पंचायत अंतर्गत नैनाघट मे बीती 28 नवंबर को एक साथ दो घरों को चोरो ने बनाया निशाना! नैनाघट के वार्ड 18 को चोरो ने बनाया निशाना,  रांची मे पोस्टेड ( सी )शोएब अहमद खां व भभुआ में पोस्टेड (SI)प्यारे अहमद खां दोनों पिता, स्वर्गीय मुस्ताक अहमद खान के घरों को निशाना बनाया और लाखो के जेबरात व सामान एबं नगदी भी वही गया! दूसरी तरफ (SSB) में तैनात इफ्तेखार अहमद खान पिता,स्वर्गीय सईद अहमद खान के घरों को भी बनाया गया निशाना !

उपरोक्त घटना की जानकारी माले नेता पप्पू खान ने दी ! आगे उन्होंने  बताया की पिछले दिनों भी तीन निशाना बनाया गया था जिस मे चोर की तस्बीर cctv मे कैद हुई थी जो पुलिस को उपलब्ध करवाई गई थी मगर आज तक चोर पुलिस के पकड़ से बाहर है और घटना मे लीपा पोती कर दी गई जिस कारण चोर का मनोबल बुलंद है और घटना  अं लगातार अंजाम देने मे सफल है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *