




केवटी, दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) : रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र हासदा ने बताया कि सूचना मिलने पर 112 नम्बर की पुलिस टीम के द्वारा पचाढी गांव में छापेमारी कर नशे की हालत में दो नशेरी को गिरफ्तार किया है। जिसमें मोहनपुर गांव निवासी मनोज कुमार महतो एवं पचाढी गांव निवासी राम उदगार महतो को थाने पर लाकर ब्रेथ
एनेलाइजर मशीन से जांच कराने पर नशे में होने की पुष्टि हुई। इस मामले में दोनों के खिलाफ बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Post Views: 76

