दरभंगा के श्यामा माय मंदिर में संचालित मां श्यामा नामधुन यज्ञ संकीर्तन का कल होगा समारोह पूर्वक समापन

 

 

कुलपति, शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ने भी लगायी मां श्यामा दरबार में हाजिरी, 

 

दरभंगा (नंदू ठाकुर) : मिथिलांचल की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा स्थित मां श्यामा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय ‘जय श्यामा माय’ नामधुन नवाह यज्ञ संकीर्तन का कल समारोह पूर्वक समापन होगा। नवाह यज्ञ संचालन समिति के संयोजक डॉ जयशंकर झा ने बताया कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी निवास पांडे अपनी पत्नी कुसुम लता पांडे के साथ मां श्यामा के दर्शन एवं पूजा- अर्चना के लिए आए। वहीं दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, सदर अनुमंडलाधिकारी विकास कुमार तथा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार अपनी पत्नी अलका सिंह के साथ मां श्यामा दरबार में आकर भक्ति में भाव विभोर हुए। इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष डा जयशंकर झा ने मां श्यामा की चुंदरी, श्यामा संदेश स्मारिका तथा फूल-माला आदि से उनका स्वागत करते हुए श्यामा मंदिर एवं नवाह संचालन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी सहसचिव मधुबाला सिन्हा, प्रो रमेश झा, डॉ आर एन चौरसिया, उज्ज्वल कुमार, रवि शंकर, राजकुमार नायक, मानव झा, विपिन कुमार राय सहित अनेक श्यामा भक्त उपस्थित थे।

भंडारा- प्रसाद समिति के सिद्धूमल बजाज ने बताया कि आज दिन का भंडारा न्यास समिति के प्रभारी सह-सचिव मधुबाला सिन्हा के सौजन्य से आयोजित किया गया, जबकि रात्रि भंडारा का आयोजन समस्तीपुर, चैता पंचायत के सरपंच श्याम कुमार के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया जाएगा। वहीं कल 28 नवंबर को दिन के भंडारे का आयोजन समाजसेवी सिद्धूमल बजाज, व्यवसायी अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी रंजीत प्रसाद शिशु तथा व्यवसायी सुनील शर्मा के सौजन्य से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मी एम एन पाठक ने भी भंडारा हेतु निर्धारित राशि जमा कर पूर्व में ही भंडारा आयोजन करवाया।

मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने बताया कि कल अपराह्न 1 बजे श्यामा नामधुन यज्ञ के साथ ही जप, हवन आदि पर विराम लगेगा। नवाह यज्ञ में सम्मिलित सभी पंडितों, कार्यकर्ताओं के साथ ही दरभंगा एवं लहेरियासराय स्थित सभी मंदिरों के पुजारियों का सम्मान किया जाएगा। 3 बजे से श्याम खाटू मंडल की ओर से

विनोद शर्मा एवं उनके सहयोगियों द्वारा भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। 4 बजे से समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें आगत अतिथियों के स्वागत के साथ ही भगवती वंदना प्रस्तुत की जाएगी। वहीं डॉ ममता ठाकुर, डा सुषमा झा तथा अनुपम मिश्रा आदि के द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी। श्यामा मंदिर के न्यासी डॉ संतोष कुमार पासवान ने बताया कि उसके बाद सृष्टि फाऊंडेशन तथा नटराज डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के अंत में अंकित राज द्वारा आरती एवं न्यास समिति के पदाधिकारी द्वारा आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *