मिथिला क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित दरभंगा चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में एन्जल हाई स्कूल इलेवन की टीम ने डॉन बोस्को नाईट राइडर्स इलेवन की टीम को 37 रनों से हराया 

 

दरभंगा (एम एच खान) : जिले के डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम के मैदान में मंगलवार को खेले गए मैच में एन्जल हाई स्कूल इलेवन की टीम के कप्तान सुभाष लखन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर अल्तमिस के शानदार नावाद शतक 133 रनों के बदौलत 211 रनों का विशाल स्कोर खरा किया । कप्तान सुभाष लखन ने 20 रन और तथागत ने 23 रन बनाया ।

डॉन बोस्को नाईट राइडर्स इलेवन की टीम के गेंदबाज मनीष कुमार ने 2 विकेट और कप्तान भाषवान भारद्वाज ने 1 विकेट लिया । जवाब में बल्लेबाजी करते हुए डॉन बोस्को नाईट राइडर्स इलेवन की टीम संघर्ष करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन हीं बना सकी । जय शंकर ने 70 रन, अनिकेत राज ने 34 रन बनाया ।

एन्जल हाई स्कूल इलेवन टीम के गेंदबाज गोलू ने 3 विकेट, आमिर इरफान और अल्तमिस ने 2-2 विकेट, कप्तान सुभाष लखन ने 1 विकेट लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार शतकवीर अल्तमिस को अम्पायर ओम प्रकाश राय के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया । आज के मैच के सहयोगकर्ता रहे आजाद चर्म रोग सेन्टर और डॉ फेजुल हसन l प्रतियोगिता के संयोजक व सचिव साजिद हुसैन व राशिद हुसैन ने बताया कि वुधवार को एन्जल हाई स्कूल इलेवन वनाम संदीप ड्रीम इलेवन टीम के बीच मैच खेला जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *