एनसीसी के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर बटालियन परिसर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन 

 

दरभंगा (नंदू ठाकुर) : भारत की युवा सशस्त्र वाहिनी यानी  एनसीसी के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज 8 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दरभंगा शाखा के सहयोग से, एक रक्तदान शिविर का आयोजन बटालियन परिसर में किया गया।

शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस, दरभंगा के चेयरमैन डॉ राज अरोड़ा एवं एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से किया। कर्नल रावत के रक्तदान से शिविर की शुरुआत हुई जिसमें

एनसीसी के सूबेदार मेजर मदन तमांग, सूबेदार सुखदेव लापचा, हवलदार लक्ष्मी शर्मा, हवलदार दिनेश नायक, नायक नवबहादुर लिंबू के साथ-साथ कैडेट विकास कुमार, महेश मंडल, कर्मवीर महाराज एवं रेड क्रॉस के फैसल आबदी ने भी रक्तदान किया।

रेड क्रॉस दरभंगा के चेयरमैन डॉ राज अरोड़ा ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सभी रक्त वीरों को सम्मानित किया। शुक्ला मेडिसिटी ब्लड सेंटर के संचालक सेना से अवकाश प्राप्त सूबेदार मुकेश सिंह जी ने सभी रक्त वीरों का हौसला बढ़ाया। रेड क्रॉस दरभंगा के सचिव मनमोहन सरावगी ने सभी रक्तदाता फौजी भाइयों एवं कैडेटों का धन्यवाद किया एवं कहा कि यह केवल भारतीय सेना के वीर जवान ही कर सकते हैं जो की जरूरत के समय देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर अपना रक्त बहता हैं एवं शांति के समय देश के भीतर देशवासियों की मदद के लिए रक्तदान कर उनकी जीवन रक्षा करने का प्रयास करते हैं।


आज का दिन रेड क्रॉस सोसाइटी दरभंगा के लिए काफी व्यस्ततम दिन था क्योंकि आज एक साथ तीन-तीन कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। एक तरफ जहां श्यामा माई मंदिर परिसर में चल रहे नवाह यज्ञ में प्राथमिक चिकित्सा शिविर संचालित है तो वहीं दूसरी ओर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सिंघवारा प्रखंड के कलिगांव में राज्य प्रबंधन समिति सदस्य डॉ रामबाबू खेतान स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल की मदद से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में व्यस्त रहे ।
रक्तदान शिविर के आयोजन में रेड क्रॉस दरभंगा के कार्यकारिणी सदस्य कुमार आदर्श, फहद आबदी एवं आशीष सर्राफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहायक सचिव आलोक कुमार मुन्ना ने कहा कि किसी भी समारोह को मनाने का सर्वोत्तम तरीका रक्तदान ही है, इससे न केवल जरूरतमंदों का मदद होती है अपितु समारोह के आयोजनकर्ता को दैविक आशीर्वाद भी प्राप्त होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *