दरभंगा (एम एच खान):_लोहिया चरण सिंह कॉलेज, दरभंगा के प्रांगण में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत बिहार विधान परिषद सदस्या कॉ शशि यादव के ऐच्छिक कोष से शोषित-पीड़ित-वंचित समाज की मुक्ति के दुर्धर्ष योद्धा कॉमरेड लक्ष्मी पासवान की स्मृति में कॉ लक्ष्मी पासवान स्मृति सभागार का विधिवत शिलान्यास बिहार विधान परिषद सदस्या कॉ शशि यादव ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर आयोजित शिलान्यास समारोह में मुख्य वक्ता के बतौर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद सदस्या तथा भाकपा माले नेत्री कॉमरेड शशि यादव ने कहा कि “हमारी पार्टी ने हमारे ऊपर जो जबावदेही सौंपी है, उसे मैं पूरी करूंगी।मुझे जो विकास के लिए फंड मिला है उसका सदुपयोग लम्बे अर्से से उपेक्षित इस महाविद्यालय को सिंचने में करूंगी।केन्द्र की मोदी नेतृत्ववाली भाजपाई शासन में और बिहार की डबल इंजनवाली नीतीश कुमार के शासन में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।बिहार के गरीब-गुरबों के बच्चों को शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मैं हमेशा संघर्ष करूंगी।कॉ लक्ष्मी पासवान के सपनों को साकार करने के लिए उनके नाम पर स्मृति सभागार का निर्माण एक मिल का पत्थर साबित होगा।इसका आज विधिवत शिलान्यास कर मुझे अपार खुशी हो रही है।
भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉ आर के सहनी ने कहा कि यह कॉलेज शुरू से उपेक्षित रहा है और इसी कॉलेज को कॉ लक्ष्मी पासवान ने अपनी क्रांतिकारी राजनीतिक गतिविधि का केन्द्र बनाया था।यह महाविद्यालय आज तक वित्तीरहित का दंश झेला रहा है।जब कभी कॉ लक्ष्मी पासवान की पार्टी भाकपा माले की सरकार बनेगी तब निश्चिय ही वित्तीरहित शिक्षा को समाप्त कर वित्तसहित शिक्षा व्यवस्था बहाल करेगी।
भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड बैद्यनाथ यादव ने कहा कि-मैं भी इसी कॉलेज का छात्र रहा हूं और कॉमरेड लक्ष्मी पासवान से प्रेरणा ग्रहण कर क्रांतिकारी विचारधारावाली पार्टी भाकपा माले का सदस्य बना तथा आज जिला सचिव हूं। कॉ लक्ष्मी पासवान स्मृति सभागार के शिलान्यास से मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
जसम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने कहा कि शोषित-पीड़ित-वंचित समाज की वास्तविक मुक्ति के दुर्धर्ष योद्धा कॉमरेड लक्ष्मी पासवान स्मृति सभागार के निर्माण से यह कॉलेज उत्तरोत्तर विकास करेगा, जिसके लिए हम सभी बिहार विधान सभा सदस्या कॉमरेड शशि यादव को तहेदिल से बधाई देते हैं।आने वाले समय में यह महाविद्यालय ज्ञान का हब बनने के साथ ही इंकलाबी विचार-विमर्श का भी हब बनेगा, ऐसी उम्मीद है।
मौके पर डॉ दयानाथ यादव, डॉ नवलकिशोर यादव, डॉ रामनन्दन राय, डॉ जयप्रकाश सिंह ,डॉ श्याम यादव, डॉ ईश्वरचंद्र यादव, डॉ संतोष कुमार यादव, कॉ अभिषेक कुमार, कॉ अशोक पासवान, कॉ विनोद सिंह, कॉ शनीचरी देवी,कॉ साधना शर्मा सहित कतिपय लोगों ने अपने-अपने विचार रखे।
पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सचिव श्री इन्द्रजीत कुमार यादव ने की स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो जीवतराम यादव ने दिया तथा कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ रामबाबू आर्य ने किया।