बेतिया , पश्चिमी चंपारण, बिहार(ब्रजभूषण कुमार):_शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरपुर बढनिहार गांव से उमाकांत साह पिता किशोरी साह का अपहरण अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर लिया गया था। अपराधियों द्वारा अपहृत के परिवार से ₹300000 की फिरौती की मांग की जा रही थी। इस संबंध में नागेंद्र कुमार के आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 827/24 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के आदेशानुसार कांड के उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान से अपहृत को सीतामढ़ी जिला के सहियारा थाना क्षेत्र से बरामद कर घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
अपहृत उमाकांत साह पिता किशोरी साह ग्राम हरपुर बढ़नीहार थाना शिकारपुर।
जिसमें आधा दर्जन अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई जिसकी पहचान सुधीर सिंह पिता इंद्रजीत सिंह ग्राम जलसी
दीपक कुमार उर्फ अमरेश सिंह पिता इंद्रजीत सिंह ग्राम जलसी
,. रितेश सिंह पिता रामबरन भगत ग्राम मटियार कला
,. अनमोल कुमार पिता विनोद कुमार ग्राम मटियार कला चारों थाना सहियार जिला सीतामढ़ी
, राकेश कुमार पिता श्याम शाह गौंड ग्राम मंगलपुर थाना पटखौली जिला बगहा, लाल बाबू राम पिता मोहन राम ग्राम पूरैनिया थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया बताया गया।