विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय अभियान का हुआ शुभारंभ।

19 नवंबर से 10 दिसंबर तक समूचे जिले में संचालित किया जायेगा हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान।

 

जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन।

 

बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया जायेगा सम्मानित।

 

बेतिया() :_विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज जिलास्तरीय अभियान का शुभारंभ एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी, सुमित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, माननीय जनप्रतिनिधिगणों को विश्व शौचालय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छ तथा सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता एवं सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। स्वच्छता और मानवाधिकार के बीच गहरा संबंध है। स्वास्थ्य, गरिमापूर्ण जीवन एवं सुरक्षित वातावरण के लिए शौचालय की सुलभता आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का संचालन किया जाना है। यह अभियान 19 नवंबर से प्रारंभ होकर 10 दिसंबर तक संचालित किया जायेगा। इस अभियान में व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मत, उचित रखरखाव तथा सुन्दरीकरण पर बल प्रदान किया जाना है। समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है।

 

उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत लोगों का व्यवहार परिवर्तन, उन्हें भलीभांति जागरूक कर शौचालयों की मरम्मत और कार्य क्षमता को सुनिश्चित करना है। व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों का सौंदर्यीकरण करना है। इसके साथ ही स्वच्छता नायकों को सम्मानित भी करना है। इस हेतु जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर तक विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

 

प्रभारी जिलाधिकारी ने उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधिगणों से अनुरोध किया कि स्वच्छता कर्मियों को नियमित रूप से भुगतान, स्वच्छ एवं सुंदर पंचायत का निर्माण, यूजर चार्जेज कलेक्शन करने में अभिरूचि लें ताकि सरकार की परिकल्पना को सुलभता के साथ साकार किया जा सके।

 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान अंतर्गत सभी कार्यों को तत्परता के साथ संपादित करें। कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग करें। प्लास्टिक कचरा निस्तारण इकाई का अधिष्ठापन अन्य प्रखंडों/पंचायतों में कराने हेतु कारगर कार्रवाई करें। इसके साथ ही टॉयलेट क्लीनिक संचालित करने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करें।

 

इस क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगणों ने हाथ धुलाई कार्यक्रम तथा हस्ताक्षर अभियान में अपनी-अपनी सहभागिता निभायी।

 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता, बेबी कुमारी, डीपीओ, आइसीडीएस, कविता रानी, डीपीएम, जीविका, आरके निखिल, डीसी सीबी आ.ई.सी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *