पान समाज आरक्षण को लेकर 17 नवंबर को करेगा विशाल आंदोलन

 

 

दरभंगा :-दरभंगा सर्किट हाउस में बिहार पान महादलित कोऑर्डिनेशन कमिटी के नेताओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया इसमें समस्त दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर जिला के पान समाज लोगों से अनुरोध किया गया की 17 नवंबर 2024 को आयोजित पान महारैली में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी अधिकार की आवाज एनडीए नेताओं के सामने रखें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बिहार सरकार द्वारा निर्गत अधिसूचना रद्द कर दिया गया है एवं तांती तत्वा टाइटल धारी समाज के लोगों को पान अनुसूचित जाति का अधिकार केवल केंद्र सरकार के द्वारा ही दिया जा सकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम तमाम दलों के नेता एक मंच पर आकर एनडीए के नेताओं को बुलाकर उनके सामने अपनी चट्टानी एकता दिखाकर अपना अधिकार प्राप्त करने की गुहार लगाने के लिए आप तमाम महान समाज बंधुओ को निमंत्रण दिया जा रहा है । समाज बंधुओ यह लड़ाई कोई आम लड़ाई नहीं है यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है इसलिए आप तमाम माताएं ,बहने ,भाई बंधुओं 17 नवंबर दिन रविवार को बाइक, मोटरसाइकिल ,बस ,टमटम, ट्रेन ,ऑटो से अपने भविष्य के सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में पोलो मैदान सुबह 10:00 बजे जरूर आए। मुझे आप लोग को बताते हुए हर्ष महसूस हो रही है कि हम मिथिलांचल के लोगों का जोश देखकर भागलपुर मधेपुरा सहरसा मुजफ्फरपुर से भी अपने समाज के लोग बस चार चक्का गाड़ी बुक कर पान महारैली में पधार रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार पान महादलित कोऑडिणेशान कमिटी पटना के वरिष्ठ नेता प्रो संतोष कुमार पान,डॉ राजीव कुमार पान,मुकेश कुमार तांती,जिला अध्यक्ष बनारसी दास,जिला परिषद सदस्या सुजाता कुमारी पान,भुवनेश्वर लाल दास,राजा कुमार दास,महेश्वर दास,बबलू जी,लछ्मी दास, अनिल दास, राजा राम दास, महिंदर दास, अर्जुन दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *