26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा तथा ट्रेड यूनियनों का बेतिया में होगा विशाल प्रदर्शन

 

बेतिया(ब्रजभूषण कुमार):_पश्चिम चंपारण जिला संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा भवन मीना बाजार बेतिया में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता किसान सभा अजय भवन के जिला सचिव राधा मोहन यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष तथा पश्चिम चम्पारण जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन का चौथा सालगिरह है ।इसी दिन 2020 में दिल्ली में किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी ।किसानों को दिल्ली नहीं आने देने की स्थिति में दिल्ली के चारों तरफ किसानों ने डेरा डाल दिया था।13 महीने तक चली किसान आंदोलन से भयभीत होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लिया था ।लेकिन जो वायदे प्रधानमंत्री ने किया था ।वह अभी तक पूरा नहीं हुआ। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा तथा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि देश के सभी जिला मुख्यालयों पर एक विशाल प्रदर्शन करके जिला पदाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाए। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को अविलंब लागू किया जाए।

का. राव ने बताया कि गन्ना का दाम 550 रुपए करने,पूरी जांच पड़ताल के बाद ही सर्वे को लागू करने,स्मार्ट मीटर वापस लेने, एम एस पी को कानूनी दर्जा देने,पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा देने,गरीबों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने आदि 19 सूत्री मांगों के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड पटना के जिला सचिव हरेंद्र प्रसाद , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव ,एटक के नेता संजय सिंह बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के सचिव प्रभुनाथ गुप्ता, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव सुबोध मुखिया, ए आई के एम एस के मानती राम, एम के एस के सुरेंद्र प्रसाद ,बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के जिला सचिव

म. वहीद आदि के साथ-साथ किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य चाँदसी प्रसाद यादव में भी अपने विचारों को रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *