दरभंगा के कमतौल थाना व सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के टेकटार में गुरुवार को ए पी जे इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल का ओपनिंग हुआ और इस स्कूल का उद्देश्य ये है कि ग्रामीण क्षेत्र में हाई क्वालिटी एजुकेशन दे सके, नई तकनीकी के साथ जो अभी शहरो में डिजिटल बोर्ड पे शिक्षा दी जाती है सेम उसी परकार का उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रामीण बच्चो को भी दी जाए! निर्देशक ने बताया कि उनका एक उद्देश्य है की बच्चा बच्चा साइंस इंग्लिश में पढ़ के इंग्लिश में ही समझे जैसे हम किसी हिंदी किताब को पढ़ते है तो उसे समझ मे आ जाता है लेकिन जब हम साइंस की किताब इंग्लिश में पढ़ते है तो नही समझ में आता! नाही सिर्फ साइंस की किताब यहां तक इंग्लिश मध्यम के किसी भी किताब को पढ़ कर बच्चे नही समझ पाते लेकिन ए पी जे इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर सुशांत चौधरी सर का कहना है की ए पी जे इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल के खोलने का उद्देश्य ये भी है की बच्चे साइंस के साथ इंग्लिश बोलने पे भी मेन फोकस करना है! इस मौके पर वीरेंद्र ठाकुर,नाजीर सर, राम कुमार पांडे , रियाज उद्घाटन के दौरान सभी प्रतिनिधि और सभी विषय के टीचर मौजूद रहे हैं!