दरभंगा :- राज्य स्तरीय बालक हैंडबॉल अंडर-17 प्रतियोगिता के लिए दरभंगा जिला की टीम को जिला हैंडबॉल संघ के सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने रवाना किया।
उन्होंने बताया की खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 15 नवंबर 2024 तक सारण के राजेंद्र स्टेडियम में यह प्रतियोगिता कराई जाएगी।
बिहार से 28 जिले की टीमों का प्रतिनिधित्व होगा। सभी प्रतिभागी जिलों को पुल में विभक्त कर क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए अपने पुल का विजेता बनने का चुनौती पूर्ण लक्ष्य दिया है।
साथ ही खिलाड़ियों का आवासन स्थल खेल भवन, सारण एवं प्रेक्षा गृह, सारण में बनाया गया है।
खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए दरभंगा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवलेश चौधरी ने कहा कि दरभंगा जिले की टीम से काफी आशाएं हैं।
वहीं जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार ने खेल प्रेमियों की ओर से इन्हें अच्छा परिणाम लाने का लक्ष्य दिया।
खिलाड़ियों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर आए रौशन कुमार के साथ श्रवण कुमार, संजय कुमार ठाकुर विकास दास ,कन्हैया कुमार दास ,दुर्गेश कुमार शर्मा ,आदित्य कुमार, अक्षत कुमार ,शुभम झा ,सोनू कुमार ,आर्यन कुमार एवं सागर रुदल मंडल को जिला स्तरीय संपन्न हुई प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
दल प्रबंधक के रूप में कन्हैया कुमार मंडल तथा दरभंगा जिला कोच के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कुमार है ।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल दरभंगा, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ,दरभंगा जिला हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष केशव चौधरी , जिला एथलेटिक्स संघ दरभंगा के अध्यक्ष डॉ.महताब आलम ,शारीरिक शिक्षा शिक्षक देवनंदन झा ,राकेश कुमार, मनीष कोहली, बलदेव मेहता ,राकेश कुमार सिंह, अरुण ठाकुर, रग्बी फुटबॉल दरभंगा के सचिव प्रिंस कुमार वर्मा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव यशपाल एथलेटिक्स अंडर-19 के खिलाड़ी रामकुमार एवं वरीय खिलाड़ी दिनकर कुमार यादव ने अपनी उपस्थिति से इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।