भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन व पक्का के मकान देने का वादा पूरा करो – रवीन्द्र कुमार ‘रवि’

बतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्रजभूषण कुमार) :_बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये वादें, गरीबों को पांच डिसमिल जमीन और पक्का के मकान, एवं एक करोड़ जरुरतमंद गरीबों को लघु उद्यमी योजना के तहत दो-दो लाख रुपये देने के मुद्दे को लेकर भाकपा (माले) रेड फ्लैग की बेतिया नगर कमिटी की ओर से अंचलाधिकारी के समक्ष कॉमरेड प्रमोद राम की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुये भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा नरेन्द्र मोदी की गोद में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गरीबों और भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन और पक्का के मकान, गरीबों को,लघु उद्यमी योजना के लिए एक करोड़ से ज्यादें जरुरतमंद व्यक्तियों को लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपये देने की बातों को अमल करते हुये अपने वादें को शीघ्र पूरा करे। आगे उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है, ठीक उसी तर्ज पर बिहार में भी यह सुविधा सरकार उपलब्ध करायें। भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव ने कहा की बेतिया शहरी क्षेत्र में जीरो खाता का अंचल रसीद काटने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है और न ही ऑफलाइन दाखिल खारीज एवं परिमार्जन होने के बावजूद ऑनलाइन दिखाई नहीं देने पर अंचल कार्यालय के सिस्टम में सुधार नहीं होने पर उन्होंने खेद प्रकट करते हुये अंचलाधिकारी महोदय को सिस्टम में सुधार करने की नसीहत दी। आगे रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि वर्ष 2014 से नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के शासनकाल झूठ और फरेबी का रहा है। देश के राष्ट्रीय सम्पदा को मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के हाथों गिरवी रख दिया है। आगे उन्होंनें कहा की मेन स्ट्रीम मीडिया देश को बर्बाद कराने में मोदी,शाह के पक्ष में खड़ी है। कॉ० रवीन्द्र ने जोर देकर कहा की पिछले एक दशक से भारतीय राजनीति में छल,प्रपंच, हत्या, अदालत मैनेजमेंट, नौकरशाही का बोलबाला रहा है। वैश्विक आर्थिक शक्तियों की धाराओं को नजदीक से देखा जाये तो स्पष्ट हो जाता है कि क्रोनी पूंजीवाद और लिबरल लोकतंत्र के बीच लड़ाई और धारदार हुयी है। भारत के परिप्रेक्ष्य में यह लड़ाई पूंजीवाद बनाम गरीबों के बीच और निखर रही है। ऐसी परिस्थिति में अगर संसदीय वाम दलें क्रान्ति के दूरगामी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें भाजपा और कांग्रेस से समान्य दूरी बनाये रखने की जरुरत है। कॉ० रवीन्द्र ने संसदीय वाम दलों पर निशाना साधते हुये कहा की संसदीय मुख्यधारा में शामिल होकर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है। राज्य सचिव रवीन्द्र रवि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुये कहा की यदि बिहार के गरीब, भूमिहीनों की मांगों पर सरकार शीघ्र अमल नहीं करती है तो आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार को वोट के माध्यम से भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। धरना को भरत शर्मा, हरिशंकर प्रसाद, आयशा खातून, संतोष मुखिया आदि नेताओ ने भी संबोधित किया। अंत में हरिशंकर प्रसाद, भरत शर्मा, आयशा खातून,गुलशन खातून,किरण देवी, प्रमोद राम सहित पांच प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के नेतृत्व में 150 भूमिहीन व्यक्तियों और गरीबों का नाम का एक लिस्ट सहित 9 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम से अंचलाधिकारी महोदय को सौपा गया। मौके पर सावित्री देवी,आरती देवी,लालबाबू साह,प्रमिला देवी,सलाबुन खातून,रीमा देवी, सोनेलाल पासवान, माला देवी सहित दर्जनों व्यक्ति भी शामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।