शुगर इंडस्ट्रीज में पेराई सत्र संचालन को लेकर कोलकाता से पधारे बी के बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष आर के गनेरीवाला और अन्य

मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में पेराई सत्र संचालन को लेकर कोलकाता से पधारे बी के बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष आर के गनेरीवाला ,शुगर इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड डॉ. जय प्रकाश त्रिपाठी आदि ने संयुक्त रुप से पूरे मनोयोग के साथ बैताल बाबा मंदिर परिसर, तौल कांटा, शिव शक्ति धाम व डोंगा पर पूरे मनोयोग के साथ पूजा अर्चना की।सैकड़ो किसानों की उपस्थिति में मिल के डोंगा में गन्ना डालकर विश्वकर्मा भगवान के जयकारे के साथ नये सत्र का उदघाटन किया गया। कोलकता से पधारे ग्रुप के अध्यक्ष आर के गनेरीवाला ने इस अवसर पर कहा कि 62 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।उन्होंने किसानों से गन्ना आपूर्ति में सहयोग करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान में कोई समस्या नही होगी।नियमानुसार किसानों के खाता में भुगतान भेजा जायेगा। मौके पर पर उपस्थित पूर्व विद्यायक मदन मोहन तिवारी, पूर्व जिला पार्षद विनय कुमार शाही,इंटक नेता मो.कलाम, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मो. कामरान, हरपुर गढ़वा के मुखिया पति अली असगर,जोकहां के किसान एस एन चौधरी, अभिजीत कुमार सिंह,विभूति नारायण राय आदि किसानों से राय सुमारी की।शुगर इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड डॉ. जे पी त्रिपाठी ने किसानों से साफ सुथरा और गेल्हा रहित गन्ना आपूर्ति करने की बात कही।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का समस्या हो तो सीधे गन्ना विभाग से संपर्क करें। कांटा पर गाड़ीवान संजय यादव और झगरू महतो को तिलक लगाकर और अंग वस्त्र प्रदान कर समान्नित किया गया।पेराई सत्र शूरु होने से किसानों के चेहरे खिल गये।इस अवसर पर जीएम कमर्शियल यू एन राय, जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार, जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे, जीएम डिस्टिलरी प्रदीप कुमार शुक्ला ,डीजीएम लेखा विजय आनंद, एजीएम एचआर रमाकांत मिश्रा, मुख्य रोकड़पाल राजकुमार झुनझुनवाला, सीनियर मैनेजर यूटिलिटी अतुल श्रीवास्तव,सीनियर मैनेजर क्वालिटी कंट्रोल लैब रमेश कुमार मिश्रा,चीफ केन मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह, मैनेजर फार्म्स राज आनंद प्रसाद ऑफिसर टाइम आफिस एस पी श्रीवास्तव, स्टोर इंचार्ज मृत्युंजय पांडेय समेत सैकड़ो मिलकर्मी शामिल रहे।गन्ना लदी ट्रॉलियों की आवाजाही से मझौलिया एकबारगी गुलजार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *