धार्मिक एवं सामाजिक नाटक जय छठी मैया का किया गया आयोजन

 

केवटी, दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) : जिले के केवटी थाना अंतर्गत रनवे गांव में युवा नाट्य कला मंच के तत्वावधान में छठ पर्व के अवसर पर लगातार 18 वर्षों से धार्मिक एवं सामाजिक नाटक का मंचन किया जाता है। जिसमें इस वार जय छठी मैया का मंचन किया गया। रामेश्वर नाथ धर्मशाला परिसर में आयोजित नाटक का उद्धघाटन बतौर मुख्य अतिथि केवटी पंचायत की मुखिय़ा श्रीमती रुबी कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर रौशन सिंह व विजय गुप्ता के द्वारा लिखित एवं रंधीर झा के द्वारा निर्देशित नाटक में रैयाम चीनी मिल का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया। जिसमें मिल प्रबंधक की भूमिका में गिरीश, chemist की भूमिका में क्रमशः अजय, शशि, विवेक, बलराम, बिट्टू , किशन, हरीश, लीलावती, अनु आदि ने भाग लिया। नाटक के मुख्य कलाकारों में अजय गुप्ता, शशि, बलराम, पंकज, रंजन, सौरभ आदि थे। वहीं हास्य कलाकारों की भूमिका में जितेंद्र पिट्टू, रतन लाल दास, आयुष गुप्ता, आयुष सिंह, सोनू, त्रिलोक, रितु, राजा आदि कलाकारों ने दर्शकों को खूब हंसाया।

मंच पर गरिमामयी उपस्थिति में केवटी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार साहू, सरपंच प्रतिनिधि मो० जूही, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो बदरे आलम, पंचायत समिति सदस्य जगदीर यादव एवं रामेश्वर नाथ मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *