दरभंगा (नंदू ठाकुर) : आज दिनांक 26.10.2024 को माननिया महापौर, उप महापौर, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, नगर आयुक्त एवं निगम के अन्य पदाधिकारीगण द्वारा दरभंगा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी मुख्य घाटों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। हराही तालाब सफाई के लिए नगर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चले अभियान को माननिया महापौर एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सराहा गया।
निरीक्षण के दौरान गंगासागर कोठी घाट एवं मिर्ज़ाखां तालाब घाट पर उचित सफाई व्यवस्था नहीं पाया गया जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा प्रतिभायुक्त सफाई पर्यवेक्षकों एवं सफाई कर्मियों को सख्त दिशानिर्देश देते हुए दिवाली से पहले सफाई पूर्ण करना को कहा। माननिया महापौर द्वारा छठ पर्व के अवसर पर दरभंगा वाशियो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यथोचित कार्य करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त द्वारा निगम के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को छठ घाटों को भ्रमणशील रहकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा छठ महापर्व, 2024 के अवसर पर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को विभिन्न घाटों पर मूलभूत सुविधाएँ तथा अस्थायी नियंत्रण कक्ष निर्माण बैरिकेडिंग, वॉच टॉवर, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, अस्थायी शौचालय, यूरिनल, सी०सी०टी०वी०, टेबुल, कुर्सी, ध्वनि विस्तारक यंत्र लाईट, जेनरेटर, फ्लैक्स की छपाई इत्यादि व्यवस्थाएँ करने हेतु दरभंगा नगर निगम को ₹10.00 लाख रू० आवंटित किया गया है।