दरभंगा मे जदयू संगठन की विस्तारित बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों का जिला अध्यक्ष ने भाग लिया

 

दरभंगा (एम एच खान) :_ कल 22 अक्टूबर को जिला परिसदन लहेरियासराय में दरभंगा जिला जदयू के जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल की अध्यक्षता में जिला जदयू संगठन की विस्तारित बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों का जिला अध्यक्ष एवम जिला कमिटी के सदस्य बैठक में भाग लिए! दरभंगा प्रमंडलीय संगठन प्रभारी पूर्व विधान परिषद सदस्य भूमिपाल राय मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ बूथ जीतो चुनाव जीतो की तैयारी करनी है! हमलोगों के नेता बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी
ने बिहार में न्याय के साथ विकास कर रहे हैं! सामाजिक सदभाव के साथ लोग अमनचैन के साथ रह रहे हैं!हर क्षेत्र में हर वर्ग का विकास हो रहा है!
बिहार का चतुर्दिक विकास हो रहा है !
बिहार देश का पहला राज्य है जहां जातीय जनगणना हुई है और हमारे नेता सामाजिक न्याय के मसीहा हैं!
बैठक संबोधित करने वाले प्रमुख लोगो में कुशेश्वरस्थान के माननीय विधायक अमन भूषण हजारी, डॉ अंजीत चौधरी, दीदार हुसैन चांद, डॉ अशोक सिंह,कमलेश मंडल, रवींद्र यादव,सुभाष चौपाल, ईश्वर मंडल, गंगा सिंह, इस्मत जहां, अबू सहमा, भोलानाथ महतो, श्याम सुंदर सदा, राम शंकर सिंह, अमन राय,सुनिल भारती,प्रदीप कुमार महतो,सुभाष चौपाल, राज कुमार दास, पप्पू महासेठ, सच्चिदानंद झा, अशोक झा,कामरान खान, हीरा सिंह,सभी विधान सभा प्रभारी, एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *