प्रत्येक पंद्रह दिनों में लगाई जाएगी फ़ाईल अदालत : कुलपति
दरभंगा (नंदू ठाकुर) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने फ़ाईल अदालत लगाकर लंबित संचिकाओं की सुनवाई की। मंगलवार को कुलपति कार्यालय में प्रो चौधरी ने विश्वविद्यालय के परीक्षा, वित्तीय और विधि विभाग से संबद्ध पदाधिकारियों की बैठक आहूत करते हुए लंबे समय से पड़ी संचिकाओं और दस्तावेजों का पुनरीक्षण किया। उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम के तहत फ़ाईलों के त्वरित निपटान करते हुए निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय के कुशल प्रशासनिक व अकादमिक कार्यान्वयन के लिए ऐसी सुनवाई आवश्यक है। फ़ाईल अदालत से न केवल समस्याओं का त्वरित निदान हो सकेगा बल्कि विश्वविद्यालय में वर्षों से लंबित मामलों और संचिकाओं का भी निपटान हो सकेगा। कुलपति ने अपने कुशल नेतृत्व व प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण देते हुए प्रत्येक पंद्रह दिनों में फ़ाईल अदालत लगाकर सुनवाई करने के सख़्त निर्देश दिए। इस महत्वपूर्ण अदालत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, वित्तीय सलाहकार इंद्र कुमार, वित्तीय पदाधिकारी जानकी रमण निधि, परीक्षा -नियंत्रक डॉ विनोद कुमार ओझा, उप- परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली, सिंडिकेट सदस्य और बी एड राज्य नोडल अधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता, विकास पदाधिकारी डॉ विकास कुमार तथा अन्य संबद्ध कर्मचारी उपस्थित थे।