




Dehradun (अभिनव नारायण झा) : बिहार के युवाओं ने देहरादून में उत्तराखंड युवा संसद 2.0 का किया सफल आयोजन, देश भर के 19 राज्यों से 595 युवा प्रतिनिधि हुए शामिल
देहरादून में आयोजित ‘उत्तराखंड युवा संसद 2.0’ का शुभारंभ 2 दिवसीय सम्मेलन के रूप में DPSG, देहरादून में हुआ। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में देश के 19 राज्यों से कुल 595 युवा प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस आयोजन का नेतृत्व संस्थापक सुदीप चंद्रा द्वारा किया गया, जबकि प्रमुख सलाहकार और कार्यक्रम प्रमुख के रूप में रुद्रांश शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा इस सम्मेलन के आयोजन में नीरज वत्स, सौरव प्रकाश, उत्कर्ष मिश्रा और शुभम बिष्ट भी सक्रिय रूप से शामिल थे और इन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए जान फूंकी |

इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के युवाओं को एक मंच पर लाकर राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर चर्चाएं करने और समाधान की दिशा में विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करना था। इस आयोजन ने युवाओं के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने समृद्ध विचारों का आदान-प्रदान किया और भविष्य में सामाजिक बदलाव के लिए ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम का उदघाटन उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री एवं शहरी विकास व आवास मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल तथा उत्तराखंड के बाल विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती गीता खन्ना ने संयुक्त रूप से किया |
आज से पहले देहरादून में इतना बड़े स्तर पर युवा संसद का आयोजन नहीं हो पाया था और उत्तराखंड युवा संसद ने न सिर्फ एक कीर्तिमान स्थापित किया है बल्कि युवाओं को एक सन्देश दिया है |

