




केवटी/दरभंगा (कन्हैया गुप्ता):_रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र हांसदा ने बताया कि थाना क्षेत्र के समैला गांव में हुए दामाद व मधुबनी जिला के पंडौल थाना अंतर्गत भौंर गांव निवासी अमरेश कुमार यादव की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के पिता योगी यादव ने थाना में आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें अमरेश की पत्नी विभा देवी, सास गीता देवी, ससुर राम चन्द्र यादव व साला शंभु यादव पर हत्या कर शव को फेक देने की आशंका जताई गई है। इस दौरान पुलिस ने मृतक के पत्नी विभा देवी और सास गीता देवो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसे तत्काल पीआर बाउंड पर छोड़ दिया है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 69

