प्रांत स्तरीय शोधार्थियों का होगा समागम
दरभंगा:__ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में भारतीय शिक्षण मंडल( उत्तर बिहार प्रांत) द्वारा एक- दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। ‘विकसित भारत हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: भारतीय ज्ञान परंपरा का शिक्षा में समावेश’ विषय पर सोमवार, 7 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से जुबली हॉल में संगोष्ठी का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। इस संगोष्ठी में प्रांत स्तरीय शोधार्थी सम्मेलन विविध प्रमाण- पत्र वितरण समारोह का भी संयोजन होगा। कार्यक्रम के संयोजक और विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनोद कुमार ओझा ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता श्री बी आर शंकरानंद होंगे। बिहार सरकार में मंत्री श्री दिलीप जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हरि सहनी, माननीय मंत्री, बिहार सरकार और प्रो ओमप्रकाश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति होगी।
डॉ. ओझा ने आगे बताया कि इस संगोष्ठी में आठ विश्वविद्यालयों के कुलपति शिरकत करेंगे।
बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण पांडे, पूर्णिया विश्वविद्यालय , पूर्णिया के कुलपति प्रो पवन कुमार झा और बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय राष्ट्रीय सेमिनार में मौजूद होंगे। इनके अलावा अन्य कुलपतियों के आने की सूचना संयोजक द्वारा दी गई। संगोष्ठी तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र उद्घाटन- सत्र होगा। दूसरे तकनीकी सत्र के उपरांत अंतिम सत्र में पुरस्कार वितरण किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर विभागों एवं स्वपोषित संस्थानों को इस संदर्भ में सूचित किया गया है।