दरभंगा:__आगामी 29- 30 नवंबर 2024 को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर वनस्पति शास्त्र विभाग में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारी शुरू हो गई। शुक्रवार को कुलपति कार्यालय में विभागाध्यक्षा प्रो सविता वर्मा के साथ विभाग के अन्य शिक्षकों के सान्निध्य में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने ब्रोशर का लोकार्पण किया। ‘रिसेंट एडवांसेस इन लाइफ साइंसेस: चैलेनजेस एंड ऑपोरचुनीटिस’
विषय पर आयोजित होने वाली संगोष्ठी में देश के अलग- अलग विश्वविद्यालयों के अलावा वैश्विक स्तर के विद्वान शिरकत करेंगे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो एन के दूबे होंगे। ब्रोशर लोकार्पण में डॉ गजेंद्र प्रसाद, डॉ अंकित कुमार सिंह औऱ डॉ ख्वाजा की उपस्थिति संगोष्ठी संयोजक -मंडल के सदस्यों के तौर पर रही।