




दरभंगा(ब्यूरो रिपोर्ट):_प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाढ़-बरसात के महीने में शैल-विमल स्वास्थ्य एवं समाज सेवा संस्थान के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन ग्राम पंचायत पंचोभ में मुखिया श्री राजीव कुमार चौधरी के दरवाजे पर किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार, प्रधान वैज्ञानिक कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार डॉ संजीव कुमार झा एवं डॉ संजीव कुमार चौधरी (एम डी) के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। स्वास्थ्य शिविर मधुमेह, दमा, हृदय रोग, मस्तिष्क रोग,वर्षा जनित एवं अन्य सामायिक रोगों के चिकित्सीय परामर्श एवं आवश्यक जांच के साथ-साथ तीन महीने की दवा दी गई है। इस स्वास्थ्य शिविर में सिंघवारा,बहादुरपुर एवं हनुमाननगर के दर्जनों पंचायत के अलावा अन्य जगहों के लगभग दो हजार से अधिक रोगी अपना स्वास्थ्य जांच, चिकित्सीय परामर्श एवं संबंधित रोगों की दवा लेकर काफ़ी संतुष्ट नजर आ रहे थे। स्वास्थ्य शिविर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में डॉ० रिंकू सिंह, डॉ० नुरुल होदा,डॉ० अमित, डॉ०कुमार गौरव, रंजीत कुमार, राहुल रंजन, कुमार संजीव, फुदन ठाकुर, महेश कुमार, कन्हाई कुमार, देवराज चौधरी, पंकज, छोटू, चंदन, प्रसाद,सरोज एवं कुमारी आकांक्षा के साथ-साथ पचास पैरामेडिकल कर्मी, लोगों के चिकित्सीय जांच एवं दवा वितरण में कार्यरत थे। शैल-विमल संस्थान द्वारा पिछले पैतीस वर्षों से जारे के समय में कंबल वितरण एवं बरसात के समय में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता जाता है। इस स्वास्थ्य शिविर में सीओ प्रणव प्रभाकर, संस्था के सचिव सह मुखिया श्री राजीव कुमार चौधरी,प्रखंड प्रमुख संतोष यादव, समिति प्रतिनिधि रोहित चौधरी, पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी,वार्ड सदस्य गौतम चौधरी,वंशीलाल, सरोज मिश्र, डॉ प्रो उषा चौधरी, सरोजा मिश्रा आदि उपस्थित थे।

