दरभंगा(ब्यूरो रिपोर्ट):- निश्चित रूप से यह कहा जाएगा कि अगर बिहार में विकास की राजनीति करनी है तो जन सुराज का साथी बनना होगा! सवतंत्रा के बाद कई वर्षों तक कांग्रेस की सरकार केंद्र एवं बिहार में शासन करती रहे एवं पिछले तीन दशकों से बिहार राज्य में राजद, जदयू एवं अन्य पार्टियों की सरकार रही परंतु जिस तरह से कांग्रेस की सरकार में यहां के लोग दूसरे राज्य में पलायन करते रहे थे उसी तरह से राजद जदयू के नेतृत्व काल में भी यहां के मजदूर, बेरोजगार एवं छात्र दूसरे राज्य में जाकर शिक्षा ग्रहण एवं काम कर रहे हैं! जिसके लिए जन सुराज 10 से 15000 के रोजी-रोजगार की गारंटी देने का बात कर रही है! यह बातें मिथिलांचल के मशहूर समाज सेवी शाहिद अतहर अधिवक्ता ने जन सुराज कार्यालय में प्रशांत किशोर जी के समक्ष सदस्यता ग्रहण करने के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति कर कहा! प्रशांत जी लगभग पूरे बिहार का पैदल यात्रा करके अल्पसंख्यक, बेरोजगार एवं नौजवानों को जगाने का काम किया है, जिसके कारण काफी अधिक संख्या में दिन प्रतिदिन लोग जन सुराज से जुड़ने का काम कर रहे हैं! शाहीद अतहर ने कहा कि काफी समय तक प्रशांत किशोर जी ने हम लोगों की बात गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद प्रशांत किशोर जी ने जन सुराज के विचार धारा को विस्तार पूर्वक बताया! शाहीद अतहर ने कहा कि 2025 में जन सुराज सत्ता में आएगी तभी बिहार का उत्थान होगा! वहीं शमशाद नूर ने कहा कि जनता अब झूठ एवं फरेब लोगों के जाल में नहीं आने वाली है, जिस तरह से लोग प्रशांत जी के आह्वान पर जन सुराज से जुड़ रहे हैं उसे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि 2 अक्टूबर 2024 को पटना का कोई भी जगह जन सुराज के समर्थक से खाली नहीं रहेगा! ज्ञात हो के मोहम्मद अमीर हैदर संस्थापक सदस्य के नेतृत्व में केवटी विधानसभा के सिंहवारा प्रखंड के उपाध्यक्ष शमशाद नजमी वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद नूर एवं युवा साथी फैज आलम ने प्रशांत जी के साथ विचार विमर्श किया!