




दरभंगा (नंदू ठाकुर) : रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी, बिहार की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त इकाई के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा -2024 पर पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के संरक्षक प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार मंडल की देख-रेख में सुव्यवस्थित ढ़ग से चलाया जा रहा है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के इस अभियान के क्रम आज दिनांक 26/09/2024 को स्मार्ट क्लास, विज्ञान भवन में स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता संस्कार व सभ्यता थीम पर स्वयंसेवकों ने अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक प्रस्तुति दी। काव्य आवृत्ति में संजीव कुमार, गोपाल कुमार यादव, सुमन कुमार, अंजलि और निशिता ने सहभागिता दी जबकि लघु कथा के माध्यम से इस अभियान की ज़रूरत को दर्शाने वाली सांइस फिक्शनल कहानी निशांत कुमार ने सुनाई। इस क्रम स्वच्छता ही समाज का मूल्य है जैसी प्रेरणास्रोत गीत को स्वाति मिश्रा, अलका व सीमा ने समूह में प्रस्तुत किया। स्वयंसेवकों की प्रस्तुति का संचालन स्वयंसेवक रिया कुमारी ने किया।
इस कार्यक्रम विशिष्ट वक्ता के रूप में महाविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष सह बर्सर श्री मरगूब आलम, मैथिली विभाग के सहायक प्राध्यापक सह खेल एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार शाह एवं अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शाज़िया रहमान उपस्थित थे। अपने वक्तव्य में श्री मरगूब आलम ने कहा कि रचनात्मक एवं कलात्मक माध्यम से लोगों में नयी ऊर्जा आती है, यही ऊर्जा आज़ादी में शामिल हुई और आज स्वच्छ भारत अभियान के लिए भी ज़रूरी है।
डॉ. मनोज शाह ने जीवन में स्वच्छता के लिए व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के नागरिकों को चेतना सम्पन्न होने की बात कही है। उन्होंने सभी से अपील की समाज कोस्वच्छ और स्वस्थ रखने में सबकी भागीदारी आवश्यक है।
डॉ शाज़िया रहमान रचनात्मक स्वयंसेवकों को उनकी प्रस्तुति के बधाई दी और कहा यह जागरण अपने समाज के ज़रूरी है। स्वयंसेवक अपनी कलात्मक रचनाधर्मिता से स्वच्छता ही सेवा से पुनर्जागरण ला सकते हैं और राष्ट्र की तरक्की में अपनी भागीदारी कायम कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अवधेश झा ने किया। कार्यक्रम में सपना, निशिता, सुजीत, गौतम, नवनीत, रमन, प्राची, आशीष आदि स्वयंसेवक मौजूद थे।

