दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के
स्नातकोत्तर वनस्पति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ गजेंद्र प्रसाद को शिक्षा एवं शोध क्षेत्र में अद्वितीय कार्य और समर्पण के लिए ‘ ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया। सोमवार को डॉ प्रसाद को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्षा प्रो सविता वर्मा ने कहा कि डॉ प्रसाद की उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गौरव एवं हर्ष का क्षण है।
बता दें विश्वविद्यालय कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने हाल ही में डॉ प्रसाद को समन्वयक, महाविद्यालय विकास परिषद् का प्रभार सौंपा है। इस अवसर पर वनस्पति शास्त्र विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं डीन विज्ञान संकाय, प्रोफेसर इंद्रनाथ मिश्र, डॉ. सविता वर्मा, पूर्व परीक्षा -नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्रा एवं विभागीय शिक्षक डॉ. ख़्वाजा सलाहुद्दीन और डॉ. अंकित कुमार सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए बधाई दी।