संध्या कुमारी की याद में आयोजित हुआ शोक व श्रद्धांजलि सभा।

 

संध्या कुमारी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले – शशि यादव

 

संध्या के न्याय के सवाल पर 5 अक्टूबर को डीएम एस एस पी के समक्ष होगा प्रदर्शन

 

पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा दे सरकार : माले

माले विधान परिषद ने संध्या के घर जाकर मिली परिजनों से

बहादुरपुर /दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,बहेड़ी में बहादुरपुर के श्रीदिलपुर पिपरा गांव की संध्या कुमारी की हत्या या आत्महत्या के खिलाफ आज पिपरा गांव में संध्या कुमारी की याद में आज शोक व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा की अध्यक्षता माले नेता हरि पासवान ने किया।

 

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद की सदस्या शशि यादव ने कहा की भाजपा – जदयू की सरकार में पूरे बिहार में महिलाएं और छात्र छात्राएं असुरक्षित हैं। लगातार महिलाओं के साथ घटना घट रही है लेकिन सरकार को इस पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, मुजफ्फरपुर के पारू में दलित छात्रा की बलात्कार कर हत्या, समस्तीपुर में छात्राओं के साथ बलात्कार कर हत्या सहित कई घटना को भाजपा – जदयू की सरकार दबाने का काम कर रही हैं।

 

आगे श्रीमती यादव ने कहा की यह हत्या की परंपरा आज बहेड़ी के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पहुंच गया। लेकिन फिर भी सरकार चुप है। उन्होंने कहा की कस्तूरबा बालिका विद्यालय में संध्या की हत्या में सिर्फ वार्डन ही जिम्मेवार नही है अगर घटना की उच्चस्तरीय जांच हो तो कई बड़े लोगो की संलिप्ता पाई जा सकती है। उन्होंने सभा के माध्यम से ही बिहार सरकार से मांग किया की संध्या हत्या व आत्महत्या कांड की उच्चस्तरीय जांच हो और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।

उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा की आखिर क्या कारण था की जिला प्रशासन आनन फानन में लाश का पोस्टमार्टम कराकर जलाने का काम किया है। इससे जिला प्रशासन के भूमिका पर भी सवाल खड़ा होता है।

उन्होंने कहा की अगर संध्या के परिजन को न्याय नहीं मिलता है तो इनके न्याय के सवाल को बिहार विधान परिषद में उठाया जायेगा।

श्रीमती यादव ने कहा की संध्या के न्याय के सवाल पर 5 अक्टूबर को महिलाओं का अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन दरभंगा डीएम के समक्ष किया जायेगा।

 

इस अवसर पर भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की जिला के बालिका विद्यालय उच्चस्तरीय जांच कराते हुए विद्यालय को सुरक्षित करवाने की मांग की है।

 

इस अवसर पर ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, जिला अध्यक्ष साधना शर्मा, जिला परिषद सदस्य बहादुरपुर सुमिंत्रा देवी, पंचायत समिति सदस्य गुड्डी देवी, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह, प्रवीण यादव सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *