बे तिया (ब्रजभूषण कुमार) : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) की बेतिया लोकल कमिटी की बैठक मीना बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 303 से घटकर 240 सांसद पर पहुंच गई।अभी मोदी सरकार अपनी सहयोगी दलों की बैसाखी पर चल रही है । इस सरकार को चलाने में मुख्य भूमिका नीतीश कुमार की देखी जा रही है ।नीतीश कुमार की जद यू पार्टी तथाकथित धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी विचारधारा वाली पार्टी है ।क्योंकि नरेंद्र मोदी और आरएसएस के द्वारा खेली जा रही हिंदुत्व कार्ड के समर्थन में वह लगातार खड़ी नजर आ रही है ।जबकि मोदी सरकार पूरे देश में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों को धर्म के आधार पर निशाना बनाकर योगी सरकार कानून को अपने हाथ में लेकर बुलडोजर से उनके घरों को तोड़ रही है ।उनके इस गैर संवैधानिक कारवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी हिदायत के साथ लताड़ा है।देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।लेकिन मोदी सरकार की इस पर कोई ध्यान नहीं है।
किसानों को फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम देने का वादा मोदी सरकार ने किया था ।लेकिन नहीं दे रही है ।इस वर्ष धान पर एमएसपी 2300 रुपए प्रति क्विंटल केंद्र सरकार ने निर्धारित किया है ।जबकि केरल की वामपंथी सरकार 3012 रुपए प्रति क्विंटल धान पर एम एस पी दे रही है ।खुद भाजपा की हरियाणा सरकार 2900 रुपए धान पर एमएसपी दे रही है।
तो बिहार के किसानों को 712 रुपए कम देकर क्यूं लूटा जा रहा है।बिहार में सुखाड़ के चलते धान और गन्ना का भारी नुकसान हुआ है। लेकिन बिहार सरकार फसल हर्जाना नहीं दे रही है ।भूमिहीन किसानों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने की सरकार ने घोषणा की है ।लेकिन भूमिहीनों को वास की जमीन नहीं मिल रहा है।स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली में भारी लूट हो रहा है ।हमारी पार्टी ने स्मार्ट मीटर को वापस लेने की मांग की है तथा सभी परिवार 3 सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की है।
पार्टी के जिला सचिव मंडल के साथी शंकर कुमार राव ने कहा कि गन्ना का दाम 500 रुपए प्रति क्विंटल दाम देने,कर्ज से दबे हुए किसानों को कर्ज से मुक्त करने , दाखिल खारिज और परिमार्जन में किसानों को लुट से बचाने, वृद्धा तथा विधवा पेंशन 5 हजार रुपए प्रति माह करने, पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, मनरेगा में 600 रुपए मजदूरी तथा 250 दिन काम की गारंटी देने,प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट पर रोक लगाने आदि मांगों के लिए पार्टी संघर्ष कर रही है।
बेतिया लोकल कमिटी के सचिव सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि 2024 पार्टी का सम्मेलन का वर्ष है। सितम्बर माह में सभी शाखा सम्मेलन किए जा रहे हैं।26 अक्टूबर में बेतिया लोकल कमिटी का सम्मेलन का. मदन लाल गुप्ता नगर राज ड्योढी टांगा पड़ाव बेतिया में होगा।
बैठक की अध्यक्षता का.नीरज बरनवाल ने की।मुस्तकीम साई, झूना मियां,लालबाबू प्रसाद, अनवार अली आदि ने अपने विचारों को व्यक्त किया।