विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग, एनएसएस कोषांग तथा डॉ प्रभात दास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

दरभंगा:_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर रसायन विभाग, एनएसएस कोषांग तथा डॉ प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग परिसर में क्रिसमस ट्री, अरहूल तथा चंपा आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष सह विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो प्रेम मोहन मिश्रा, विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रथम डॉ आर एन चौरसिया, फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा, रसायन विभाग के प्राध्यापक- प्रो संजय कुमार चौधरी, डॉ अभिषेक राय, डॉ सोनू राम शंकर, डॉ आकांक्षा उपाध्याय, डॉ विकास कुमार सोनू, वनस्पति के प्राध्यापक डॉ अंकित सिंह के साथ ही विभाग के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं तथा एनएसएस के स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे।

रसायन विभागाध्यक्ष प्रो प्रेम मोहन मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण आवश्यक है। इसी उद्देश्य से हमलोग परिसर में लगातार वृक्षारोपण कर समाज को सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे वृक्षारोपण के प्रति आम लोगों भी प्रेरित करें।

एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक प्रथम डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि वृक्षारोपण हमारा एक प्रमुख सामाजिक कार्यक्रम है, जिसे हम विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर के साथ ही गोद लिए गए गांव तथा सार्वजनिक स्थलों पर लगातार करवा रहे हैं। पेड़- पौधे धरती के श्रृंगार एवं मानव जीवन के मूल आधार हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना पुण्य का काम है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके ही हम प्रदूषण मुक्त वातावरण अगली पीढ़ी को दे सकते हैं। इस अवसर पर मुकेश कुमार झा एवं अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *