डीएमसीएच के डॉक्टर ने पहले मरीज के परिजन को बनाया निशाना , फिर पुलिसकर्मी के साथ भी डॉक्टर ने किया धक्का मुक्की ; पुलिस पदाधिकारी के बयान पर बेता थाना में हुआ मामला दर्ज

 

दरभंगा(ब्यूरो रिपोर्ट) :_जिला में स्थित नॉर्थ बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल डीएमसीएच से है जहां मंगलवार को मोरो थाना अंतर्गत पटोरी निवासी केशव मिश्रा अपनी छोटी बहन का सर्जरी करवाने DMCH पहुंचे थे जहां उनकी छोटी बहन के हाथ मे समस्या थी! वह इमरजेंसी वार्ड के काउंटर से पर्ची कटवा कर डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें पीला पर्ची लाने के लिए कहा, मरीज की बेचैनी को देख केशव मिश्रा डॉक्टर से गुहार लगाया कि आप इलाज तब तक करें जब तक वह पिला पर्ची लेकर के आते हैं! इतना ही कहना था कि डॉक्टर केशव मिश्रा को धक्का मार कर बाहर निकाल दिया और उसके बाद उस छोटी बच्ची जिसका हाथ टूटा हुआ था उसे भी बाहर निकाल दिया उनके पिता के साथ जिसको लेकर डॉक्टर और परिजन के कहासुनी हुई इतना में ही बीच बचाव करते हुए कैदी वार्ड के पुलिसकर्मी ने उस युवक को सुरक्षा की दृष्टि से कैदी वार्ड के लॉकअप में रख दिया इसके कुछ ही देर बाद केशव मिश्रा के अनुसार 40 से 50 की संख्या में डॉक्टर की भीड़ आया और कैदी वार्ड का मुख्य द्वार को तोड़कर लॉकअप का चाबी पुलिसकर्मी से छीनकर लॉकअप के अंदर घुसकर केशव मिश्रा को बुरी तरह से मारा पीटा गया ! इसके उपरांत सदर SDPO अमित कुमार भी दलबल के साथ डीएमसीएच पहुंचे और मामले को शांत करवाया !वही केशव मिश्रा की बहन को बेता थाना से लगभग रात के 9 बजे छोड़ा गया! उसके बाद मिश्रा की माता का दावा है कि वह रात के 10:50 में बेता थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपी है और उसके सुबह अर्थात बुधवार को दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक से भी इसकी शिकायत की ! अब देखने वाली बात यह होगी कि परिजन के साथ मारपीट का मामला तो डीएमसीएच में अक्सर होता है लेकिन इस बार परिजन ही नहीं बल्कि डीएमसीएच के कैदी वार्ड के पुलिसकर्मी के साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट का मामला हुआ तो पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है! फिलहाल अभी तक डॉक्टर की ओर से किसी प्रकार का कोई आवेदन पुलिस को नहीं सोपा गया है! वही संबंध में दरभंगा के भैया प्रशिक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वहां पर मौजूद की 30 से 40 डॉक्टर के द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की मारपीट किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *