दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : सर्वे कार्यालय परिसर में चल रहे 14 वें गणपति पूजनोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कलाकारों को श्री श्री 108 गणेश पूजा समिति राज कैंपस के द्वारा सम्मानित किया गया। श्री श्री 108 गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष आर के दत्ता एवं सचिव संतोष सिंह के द्वारा कलाकारों को चादर, माला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर श्री दत्ता ने आए हुए सभी कलाकारों को धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। सम्मानित होने वाले कलाकारों में प्रथम स्थान अंश राज, रमेश कुमार एवं तीसरे स्थान पर मो मोती मियां रहे। सम्मानित होने वाले अन्य कलाकारों में बेबी राय, अभिलाषा कुमारी बी के शर्मा, अशोक कुमार, बच्चा पासवान, अमर कुमार, सत्तो पंजियार, प्रीति कुमारी, शुभम कुमार सिंह सहित अन्य को सम्मानित किया गया। पांच दिवसीय पूजा में शिव शक्ति जागरण के कलाकार द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। साथ ही साथ प्रसाद का वितरण किया गया। सचिव, संतोष सिंह के द्वारा सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। पूजा समिति के द्वारा सहयोग के लिए जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि सर्वे कार्यालय परिसर के लोगों एवं मीडिया बांधों को धन्यवाद दिया।