जनहित के कार्यों को बेहतर तरीके से करें कार्यान्वित : जिलाधिकारी।

शिथिलता, उदासीनता और निष्क्रियता दूर कर के मनोयोग के साथ काम करें: जिलाधिकारी।

 

 बेहतर तरीके से कार्यों को सम्पादित करने वाले अधिकारियों को किया जायेगा पुरस्कृत।

 

सड़क, पुल-पुलियों आदि के निर्माण में गुणवता का शत-प्रतिशत अनुपालन करें सुनिश्चित। 

 

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार(ब्रजभूषण कुमार) :_ जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी।

 

इस बैठक में भूमि विवाद/शनिवारीय जनता दरबार/पंचायत सरकार भवन, भवनहीन विद्यालय, आंगनबाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि की भूमि उपलब्धता की स्थिति/डीपीआरसी हेतु भूमि की उपलब्धता की समीक्षा की गयी।

 

इसके साथ ही बायोमेट्रिक एटेंडेंस/संविदा पर विभिन्न विभागों में नियुक्ति हेतु रोस्टर क्लियरेंस की स्थिति, एचआरएमएस, मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा के संबंध में गांवों का चयन, प्रधानमंत्री आवास योजना/मनरेगा योजना/एलएसबीए से संबंधित योजना, मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण, पुल-पुलिया की स्थिति/बारिश के कारण टुटे सड़कों की स्थिति, विधायक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर अनुशंसित पथों की स्थिति, अनाधिकृत धार्मिक संरचना, नल-जल योजना/सात निश्चय योजना/सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी, ओवरलोडिंग, खनन, प्रमादी मीलर, लोक शिकायत निवारण, कब्रिस्तान घेराबंद/मंदिर चहारदीवारी, आपदा (बाढ़, सुखाड़, अग्निशमन), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण/सामुदायिक भवन, मद्य निषेध, आंतरिक संसाधन, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के संभावित बैठक की पूर्व की तैयारी, जिला परिषद के हाट/बाजार/सैरात बंदोबस्ती, आगामी एक वर्ष के लिए प्राथमिकता, बेतिया शहर में यातयात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन, बुडको/नगर निकाय द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों को बेहतर तरीके से कार्यान्वित करने हेतु सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान देना है। जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर तरीके से कार्यों को सम्पादित करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा साथ ही अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी।

 

जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पदाधिकारियों से कहा कि सरकार के द्वारा किसी योजना के लिए क्या दिशा निर्देश है उसे अक्षरशः अमल में लाना है। साथ ही उसके लिए क्या समय सीमा निर्धारित है यह भी ध्यान में रखना है। काम कैसे होगा इसके लिए पूरी योजना के साथ आगे बढ़ाना है। अगर कहीं कोई दिक़्क़त आती है तो वरीय अधिकारियों से विमर्श करना है।

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अपनी शिथिलता, उदासीनता और निष्क्रियता दूर कर के मनोयोग के साथ काम करें।एक साल का कार्य योजना बना लें और उसे अमलीजामा पहनाये। जो मामले संवेदनशील है उसे ध्यान से हल करें। कोर्ट से जुड़े हुए जो मामले हैं उसका हल हुआ है कि नहीं इसे भी ट्रैक करते रहे। अगर वरीय पदाधिकारियों से किसी मदद की ज़रूरत हो तो बेझिझक बोले।

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है और वह कभी भी हो सकता है। ऐसे में आप लोग ध्यान पूर्वक यह तय करें कि उनको कौन सा अनुमंडल, कौन सा गाँव तथा कौन सी योजना दिखाना चाहिए। जहाँ रोड ख़राब है उसे भी सुदृढ़ करने की दिशा में प्रयास करें। साथ ही हेलीपैड की व्यवस्था भी देखें जिससे की आने-जाने में कोई दिक़्कत न हो।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे ज़िले में 303 पंचायत है। हर पंचायत में पंचायत भवन बनने हैं। आप लोगों को यह देखना है कि कहाँ पंचायत भवन बन चुके हैं। कहाँ अभी बनना है और कहाँ के लिए स्वीकृति लेना है। जहाँ पंचायत भवन बनना है उस संबंधित पंचायत के बारे में अंचल स्तर पर सारे पदाधिकारियों को ज्ञान होना चाहिए जिससे कि समन्वय में आसानी हो।

 

उन्होंने निर्देश दिया कि थानास्तर, अनुमंडलस्तर पर नियमित रूप से प्रभावी जनता दरबार का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। थानास्तर के जनता दरबार में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष एक साथ बैठक मामलों को सुनें और उसके निराकरण की दिशा में कारगर कार्रवाई करें। इसके साथ ही जनता दरबार के मामलों को भू-समाधान पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट भी कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक एटेंडेंस लगाना जरूरी है। इस संदर्भ में सभी कार्यालय प्रधान/आईटी मैनेजर इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।

 

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, एनएच, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलियों की मरम्मति अनिवार्य रूप से कराएं। सड़क, पुल-पुलियों आदि के निर्माण में गुणवता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, एनएच को बगहा-वाल्मीकिनगर पथ में बगहा शहर से 3-4 किलोमीटर की क्षतिग्रस्त सडक को अविलंब दुरूस्त करने का निर्देश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी इस कार्य का अनुश्रवण करेंगे।

 

उन्होंने निर्देश दिया कि अनाधिकृत धार्मिक संरचना निर्माण को लेकर अधिकारी सजग एवं सतर्क रहेंगे। नजर बनाकर रखेंगे। अनाधिकृत धार्मिक संरचना के निर्माण की सूचना मिलने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामला है, इसमें लापरवाही नहीं बरती जाय।

 

 

सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन नहीं करने अथवा धीमी प्रगति वाले एजेंसी को शोकॉज करें। सुधार नहीं होने की स्थिति में संबंधित एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई करें।

 

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया, शंभु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *