बिरौल /दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के भवानीपुर गांव में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जन सुराज बिरौल प्रखंड कार्यवाहक समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राम चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
कार्यक्रम की शुरुआत जिला और प्रखंड कमिटी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।
जिला से आए हुए सभी अतिथि गण को मिथिला परंपरा के अनुसार प्रखंड कमीटी द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
उसके बाद जन सुराज की गीत”इतनी शक्ति हमें देना मन का विश्वास कमजोर हो ना “के साथ की गई।
मंच संचालन जिला अभियान समिति सदस्य कुंदन झा ने किया.
बैठक में 251 सदस्यीय बिरौल प्रखंड कमिटी की घोषणा प्रखंड अध्यक्ष राम चन्द्र यादव के साथ जिला अध्यक्ष बिल्टु सहनी और जिला के पदाधिकारी शोएब अहमद खाँ के द्वारा घोषित की गई.
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष बिल्टु साहनी ने कहा कि 2 अक्टूबर 2024 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन सुराज एक पार्टी के रूप में गठित हो जाएगी.पार्टी बनने से पहले बिहार के सभी प्रखंडों में जिला द्वारा एक मजबूत कमिटी की गठन हो जाएगी और ये प्रखंड कमिटी पंचायत स्तर पर जाकर एक मजबूत कमिटी का निर्माण करेंगे.
जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बैठक को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि हम सभी जन सुराज के सच्चे सिपाही जन सुराज के संयोजक भाई प्रशांत किशोर जी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे और सभी से आग्रह करेंगे की इस बिहार को बेहतर बनाने के लिए गरीबी , अशिक्षा और बदहाली से बाहर निकलना होगा और 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता का राज बनाने के लिए आइए मिलकर एक बेहतर, पलायन मुक्त, रोजगार युक्त, समृद्ध और गौरवशाली बिहार बनाएं और भारत के दस अग्रणी राज्य के श्रेणी में एक विकसित राज्य का निर्माण करना ही जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी का सपना है.