आज भागम भाग वाली दिनचर्या में फिजिकल फिटनेस बहुत जरूरी: गरिमा

 

 

नगर निगम महापौर ने कलेक्ट्रेट परिसर से विश्व फिजियो थेरेपी दिवस पर जागरूकता रैली को किया रवाना

 

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार):_महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने रविवार 8 सितम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर से विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कि आज की भागम भाग वाली दिनचर्या वाले दौर में हम सबके लिए फिजिकल फिटनेस बहुत जरूरी है। इसके लिए नियमित योग व्यायाम के साथ किसी कुशल फिजियो थेरेपिस्ट की सलाह लेते रहना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के ही दिन हर साल विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुवात 1951 में आज ही के दिन इसके विश्व स्तरीय संगठन की स्थापना कर के की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए हर साल अलग थीम तय की जाती है। इस वर्ष 2024 के फिजियो थेरेपी डे का थीम “कमर दर्द” अर्थात लो बैक पेन (एलबीपी) निर्धारित है। पूरे साल इसके प्रबंधन और रोकथाम में फिजियोथेरेपी की भूमिका की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित है। महापौर श्रीमती सिकारिया यह भी कहा कि आज के मौके पर मैं यह बताना चाहूंगी कि

फिजियो थेरेपी एक ऐसा उपचार है, जिससे मरीज़ की गतिशीलता, कार्यक्षमता और स्वास्थ्य में सुधार होता है.इसमें व्यायाम, मैनुअल थेरेपी और रोगी शिक्षा जैसी कई तकनीकें शामिल है। इस आयोजन के संयोजक जिला फिजियो थेरेपिस्ट इकाई के नोडल पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *