केवटी/ दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) :_प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल परिषद ने अपने दस सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना-प्रदर्शन। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के अंचल सचिव ललित मिश्रा कर रहे थे। मांगों में प्रखंड क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने, बंद पड़े राजकीय नलकूपों को शीघ्र चालू करने, किसानों को पटवन के लिए मुफ्त बिजली मुहैया कराने, गरीबों का बिजली विल माफ करने, लंबित राशनकार्ड का शीघ्र निष्पादन करने, भुमिहीनों को वासगीत पर्चा मुहैया कराने तथा वनसारा के सगुना नदी पर लंबित अर्ध निर्मित पुल का शीघ्र निर्माण कर यातायात चालू करने आदि मांगे शामिल हैं। धरना-प्रदर्शन स्थल पर जिला कार्यकारिणी के सदस्य लोकेश नाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री नारायण जी झा ने केन्द्र के मोदी और बिहार के नीतीश सरकार के क्रिया कलाप पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि समस्याओं से जूझ रहे किसान और आमजन की बात नहीं सुना जा रहा है। उन्होने केवटी प्रखंड सहित दरभंगा जिले को सूखाग्रस्त घोषित, बंद पड़े राजकीय नलकूपों को शीघ्र चालू, किसानो को पटवन के लिए मुफ्त बिजली मुहैया की मांग करते हुए गरीबों को अधिक बिजली विल भेजने और बिजली कनेक्शन काटने पर आपत्ति जताई। उन्होने गरीबों के बिजली विल माफ करने, समाजिक सुरक्षा पेंशन को पांच हजार करने तथा वनसारा गांव के सगुना नदी पर लंबित अर्ध निर्मित पुल का निर्माण कार्य को अहम् मुद्दा बताते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया और इसपर शीघ्र पहल की मांग की। सभा को ध्यान चंद्र पासवान, बदरूजमा चांद, मो छोटू, आरती देवी तथा नरेश पासवान ने संबोधित किया।